लुधियाना डीआईजी के कैंप ऑफिस में मुलाजिम ने खुद को गोली मारकर किया सुसाइड

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना। लुधियाना में रानी झांसी रोड पर डीआईजी के कैंप ऑफिस में ड्यूटी पर तैनात एक मुलाजिम ने शकी हालातों में खुद को गोली मार ली। जिस कारण मुलाजिम की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान तीर्थ सिंह के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 50 साल है। वह एमएसके की ड्यूटी कर रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। साथ ही उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, जवान तीर्थ सिंह देर रात अपनी निर्धारित ड्यूटी पर तैनात थे। मंगलवार तड़के करीब 3 बजे उन्हें संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मार ली। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार तीर्थ सिंह तीन बच्चों का पिता है।

Leave a Comment