प्रतिष्ठित समाजसेविका रमा मुंजाल ने अस्थि कैंसर से उबरे बच्चे को ‘एडॉप्ट’ किया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सत्यम ऑटो के चेयरमैन सुरेश मुंजाल की धर्मपत्नी रमा समाजसेवा के क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय

लुधियाना, 18 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस समारोह में सीएम भगवंत मान से राज्य स्तरीय अवॉर्ड हासिल करने वाली प्रतिष्ठित समाजसेविका श्रीमती रमा मुंजाल का समाजसेवा का सराहनीय सफर जारी है। अब उन्होंने अस्थि-कैंसर से उबरे बच्चे को ‘एडॉप्ट’ किया है। वह उस बच्चे की दवाईयों और बेहतर खुराक का खर्च वहन करेंगी, चाहे बच्चे को पूरी तरह सेहतमंद होने में दो-तीन साल का समय लगे।

यहां बता दें कि करीब चार साल का यह बच्चा टखने के आसपास (डिस्टल फिबुला) इविंग्स सारकोमा (एक घातक अस्थि कैंसर) से पीड़ित था। जिसकी दुर्लभ सर्जरी लुधियाना के डीएमसीएच में कंस्लटेंट ऑर्थोपेडिक्स डॉ.अनुभव शर्मा ने सफलतापूर्वक की थी।

यहां गौरतलब है कि श्रीमती मुंजाल सत्यम ऑटो के चेयरमैन सुरेश मुंजाल की धर्मपत्नी व महात्मा सत्यानंद मुंजाल की पुत्रवधु हैं। करीब दो दशकों से भी अधिक समय से वह लुधियाना और पंजाब के लिए आशा की किरण बनकर समाजसेवा कर रही हैं।

——-

Leave a Comment

पंजाब सरकार ने उद्योग को सशक्त बनाने के लिए “उभरता पंजाब समाधान के लिए सुझाव” श्रृंखला शुरू की उद्योग क्रांति के तहत “उभरता पंजाब समाधान के लिए सुझाव” शीर्षक से पहला कार्यक्रम 19 अगस्त, 2025 को अमृतसर में आयोजित किया जाएगा

हरदीप सिंह मुंडियन ने नाहरपुर और नारोवाली गांवों में 1.11 करोड़ रुपये की नई जलापूर्ति योजनाओं का उद्घाटन किया मान सरकार राज्य की 100% आबादी को पीने योग्य पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध: कैबिनेट मंत्री विधायक रंधावा ने निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री और जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री का आभार व्यक्त किया