खेत में उतारा अमेरिका से मंगवाया हाइटेक-हैलिकाप्टर, उसमें सवार जवान सुरक्षित, आर्मी ने घेरा इलाका
पंजाब, 13 जून। पठानकोट में शुक्रवार को एयरफोर्स के अपाचे हैलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ गई। हैलिकॉप्टर पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरने के बाद जैसे ही हलेड़ा गांव के पास पहुंचा, उसमें कोई तकनीकी खामी आ गई। इसके बाद पायलट ने उसे खेत में लैंड करा दिया।
जानकारी के मुताबिक यह खबर मिलते ही मिलते ही सेना और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताते हैं कि हैलिकॉप्टर में सवार जवान सुरक्षित हैं और किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। सेना ने मौके पर पहुंचे ही आसपास का एरिया सील कर दिया। लोगों को हैलिकॉप्टर से पास नहीं जाने दिया गया। यहां काबिलेजिक्र है कि वीरवार को अहमदाबाद में एयर इंडिया की बोइंग 787 ड्रीमलाइनर फ्लाइट AI-171 क्रैश हो गई थी। जबकि थाइलैंड से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान को भी आज फुकेट में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
पहले भी अपाचे हैलिकॉप्टर की हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग :
पठानकोट में जो अपाचे हैलिकॉप्टर लैंड हुआ है, उसे भी बोइंग कंपनी ही बनाती है। इससे पहले इसी महीने की 6 जून को यूपी के सहारनपुर में एयरफोर्स के अपाचे हैलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। सरसावा स्टेशन से हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी थी, जिसमें पायलट थे। वहीं मार्च महीने में एयरफोर्स का फाइटर जेट जगुआर हरियाणा में पंचकूला के नजदीक क्रैश हो गया था। फाइटर जेट ने अंबाला एयरबेस से प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरी थी। खराबी आने के बाद पायलट विमान को रिहायशी इलाके से दूर ले गया और खुद को इजेक्ट कर लिया।
———–




