पठानकोट से उड़ान भरने वाले एयरफोर्स के अपाचे हैलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

खेत में उतारा अमेरिका से मंगवाया हाइटेक-हैलिकाप्टर, उसमें सवार जवान सुरक्षित, आर्मी ने घेरा इलाका

पंजाब, 13 जून। पठानकोट में शुक्रवार को एयरफोर्स के अपाचे हैलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ गई। हैलिकॉप्टर पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरने के बाद जैसे ही हलेड़ा गांव के पास पहुंचा, उसमें कोई तकनीकी खामी आ गई। इसके बाद पायलट ने उसे खेत में लैंड करा दिया।

जानकारी के मुताबिक यह खबर मिलते ही मिलते ही सेना और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताते हैं कि हैलिकॉप्टर में सवार जवान सुरक्षित हैं और किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। सेना ने मौके पर पहुंचे ही आसपास का एरिया सील कर दिया। लोगों को हैलिकॉप्टर से पास नहीं जाने दिया गया। यहां काबिलेजिक्र है कि वीरवार को अहमदाबाद में एयर इंडिया की बोइंग 787 ड्रीमलाइनर फ्लाइट AI-171 क्रैश हो गई थी। जबकि थाइलैंड से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान को भी आज फुकेट में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

पहले भी अपाचे हैलिकॉप्टर की हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग :

पठानकोट में जो अपाचे हैलिकॉप्टर लैंड हुआ है, उसे भी बोइंग कंपनी ही बनाती है। इससे पहले इसी महीने की 6 जून को यूपी के सहारनपुर में एयरफोर्स के अपाचे हैलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। सरसावा स्टेशन से हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी थी, जिसमें पायलट थे। वहीं मार्च महीने में एयरफोर्स का फाइटर जेट जगुआर हरियाणा में पंचकूला के नजदीक क्रैश हो गया था। फाइटर जेट ने अंबाला एयरबेस से प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरी थी। खराबी आने के बाद पायलट विमान को रिहायशी इलाके से दूर ले गया और खुद को इजेक्ट कर लिया।

———–

 

 

हरदीप सिंह मुंडियां और लालजीत सिंह भुल्लर ने तरनतारन से “मेरा घर, मेरा मान” योजना की शुरुआत की लाल लकीर के अंतर्गत आने वाले 11 गांवों के लाभार्थियों को संपत्ति कार्ड वितरित किए गए और भूमि के मालिकाना हक प्रदान किए गए “संपत्ति कार्ड भूमि स्वामित्व का एक स्पष्ट, डिजिटल और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त रिकॉर्ड होगा”

पंजाब प्रतिनिधिमंडल ने 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात की; 20,000 करोड़ रुपये के बाढ़ नुकसान के बाद विशेष पुनर्वास पैकेज की मांग की एसडीआरएफ को ब्याज रहित रिजर्व में बदलने की भी मांग विभाज्य पूल में 50% हिस्सेदारी और इस पूल में उपकर, अधिभार और चुनिंदा गैर-कर राजस्व को शामिल करने की राज्य की मांग दोहराई गई

हरदीप सिंह मुंडियां और लालजीत सिंह भुल्लर ने तरनतारन से “मेरा घर, मेरा मान” योजना की शुरुआत की लाल लकीर के अंतर्गत आने वाले 11 गांवों के लाभार्थियों को संपत्ति कार्ड वितरित किए गए और भूमि के मालिकाना हक प्रदान किए गए “संपत्ति कार्ड भूमि स्वामित्व का एक स्पष्ट, डिजिटल और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त रिकॉर्ड होगा”

पंजाब प्रतिनिधिमंडल ने 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात की; 20,000 करोड़ रुपये के बाढ़ नुकसान के बाद विशेष पुनर्वास पैकेज की मांग की एसडीआरएफ को ब्याज रहित रिजर्व में बदलने की भी मांग विभाज्य पूल में 50% हिस्सेदारी और इस पूल में उपकर, अधिभार और चुनिंदा गैर-कर राजस्व को शामिल करने की राज्य की मांग दोहराई गई

सूक्ष्म सिंचाई भूजल संरक्षण और आलू उत्पादकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण: बरिंदर कुमार गोयल मोहाली में आलू की खेती में सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा देने के लिए कार्यशाला का उद्घाटन किया उन्नत और पुनर्निर्मित सभागार का उद्घाटन निविदाओं की समय पर मंजूरी के लिए ई-अनुमोदन पोर्टल का शुभारंभ मान सरकार ने 100 प्रतिशत सिंचाई के लिए नहरी पानी उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता दोहराई