नगर कौंसिल कम्युनिटी हाल में 58 लाख का गबन, हाईकोर्ट ने दिए एफआईआर के आदेश, पूर्व विधायक पर लगे आरोप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

खन्ना/8 अप्रैल। दोराहा में नगर कौंसिल के कम्युनिटी हाल को गलत तरीके से रेंट पर देकर 58 लाख रुपए गबन के मामले में नया मोड़ आया है। इस मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने आरोपियों खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। इस गबन में पायल से आप विधायक मनविंदर सिंह ग्यासपुरा ने पूर्व कांग्रेसी विधायक लखवीर सिंह लक्खा और पूर्व नगर कौंसिल अध्यक्ष बंत सिंह दबुर्जी पर गंभीर आरोप लगाए।  विधायक ग्यासपुरा ने बताया कि दोराहा नगर कौंसिल ने सरकार के करोड़ों रुपए की लागत से कम्युनिटी हाल बनाया था जिसका मकसद गरीब लोगों के समारोह बहुत ही कम कीमत पर यहां करवाना था। लेकिन कांग्रेस राज में नगर कौंसिल अध्यक्ष बंत सिंह दबुर्जी ने पहले अपने रिश्तेदार को तीन साल के लिए रेंट पर दिया। फिर गलत तरीके से पटियाला के किसी अमरजीत सिंह को रेंट पर दिया गया। अमरजीत सिंह का कोई कागजात भी नहीं लिया गया और तीन साल रेंट पर कम्युनिटी हाल चलाया गया। कोई किराया नहीं दिया गया। इसमें 58 लाख रुपए का गबन किया गया। कम्युनिटी हाल का सारा सामान यहां तक कि टूटियां भी ले गए।

अपने जाल में आप फंसे कांग्रेसी
ग्यासपुरा ने बताया कि जब विधायक बनने के बाद उनके ध्यान में यह मामला आया तो नगर कौंसिल में आम आदमी पार्टी के कौंसलरों ने प्रस्ताव पास करके एसएसपी खन्ना को शिकायत दी। इसमें किसी का नाम नहीं था। लेकिन नगर कौंसिल दोराहा के पूर्व अध्यक्ष बंत सिंह दबुर्जी खुद ही हाईकोर्ट पहुंच गए और पिटीशन दायर की। इस पिटीशन की सुनवाई में हाईकोर्ट ने पुलिस के पास दी गई शिकायत को सही करार देते हुए आरोपियों खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया।

कोर्ट ऑर्डर पढ़ने के बाद पीसी करेंगे – लक्खा
पूर्व विधायक लखवीर सिंह लक्खा ने कहा कि गबन के सभी आरोप झूठे हैं। इसमें विस्तार में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। फिलहाल कोर्ट ऑर्डर की कॉपी मंगवाई है। ऑर्डर पढ़ने के बाद सफाई दी जाएगी। वहीं दूसरी तरफ बंत सिंह दबुर्जी ने भी सभी आरोपों को झूठ करार दिया।

राष्ट्रीय खाद्यान्न संकट में, 4 लाख एकड़ जमीन जलमग्न, गुरमीत खुडियां ने केंद्र से तत्काल राहत की मांग की • कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ अमृतसर, गुरदासपुर और कपूरथला जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। • खुदियां कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर विनाशकारी प्रभाव को प्रदर्शित करता है • बाढ़ के विनाशकारी प्रभाव से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर वित्तीय पैकेज और प्रभावित किसानों को सहायता देने के लिए बढ़े हुए मुआवजे की मांग की गई।

राष्ट्रीय खाद्यान्न संकट में, 4 लाख एकड़ जमीन जलमग्न, गुरमीत खुडियां ने केंद्र से तत्काल राहत की मांग की • कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ अमृतसर, गुरदासपुर और कपूरथला जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। • खुदियां कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर विनाशकारी प्रभाव को प्रदर्शित करता है • बाढ़ के विनाशकारी प्रभाव से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर वित्तीय पैकेज और प्रभावित किसानों को सहायता देने के लिए बढ़े हुए मुआवजे की मांग की गई।