शर्मनाक : हरियाणा में हनी-ट्रैप का ‘काला-धंधा’ और फंस रहे बुजुर्ग तक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गुरुग्राम में बुजुर्ग हनी ट्रैप में फंसा, शारीरिक संबंध बन मांगे 10 लाख, बेटी की शिकायत पर दो महिलाएं, वकील अरेस्ट

गुरुग्राम, 31 अगस्त। स्थानीय पुलिस ने बुजुर्ग को हनी ट्रैप में फंसाने के आरोप में दो महिलाओं और एक वकील को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों में वकील कुलदीप मलिक, आशा व कंचन उर्फ कृतिका शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक पालम विहार थाना पुलिस ने तीनों पर वरिष्ठ नागरिक से रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया है। इस मामले में वरिष्ठ नागरिक की बेटी ने एफआईआर दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, दोनों महिलाओं ने उसके विधुर पिता को मिस्ड कॉल कर दोस्ती करके बातचीत शुरू कर दी। कुछ दिन बाद वे उसके घर पहुंचीं, जहां एक महिला ने उन्हें शारीरिक संबंध का लालच दिया। थोड़ी देर बाद वह यह कहकर चली गई कि काम हो गया, सबूत मिल गया।

घटना के तुरंत बाद वरिष्ठ नागरिक को महिलाओं की ओर से रंगदारी के कॉल आने लगे। उनसे 10 लाख रुपए की कर चेतावनी दी गई कि रकम ना देने पर उन पर झूठा बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। जब वरिष्ठ नागरिक ने यह मांग मानने से इंकार कर दिया तो महिला ने कथित घटना के 14 दिन बाद बलात्कार का केस दर्ज करा दिया। पीड़ित परिवार ने अपने वकील अंकित गुप्ता और सामाजिक कार्यकर्ता दीपिका नारायण भारद्वाज के साथ डीसीपी करण गोयल से मुलाकात की और उन्हें मामले से अवगत कराया। एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पेश की गई, जिसमें एक कुलदीप मलिक नाम के वकील ने महिला और उसके गिरोह के सरगना से बुजुर्ग को झूठे मामले से बचाने को फाइनल सौदा 6.5 लाख रुपए में कराने की बात कही।

पीड़ित परिवार के मुताबिक आरोपी वकील ने उन्हें धमकी दी कि यह गिरोह हरियाणा के कई जिलों में सक्रिय है और अगर पैसे नहीं दिए गए तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। पुरुष अधिकार कार्यकर्ता और एकम न्याय फाउंडेशन की निदेशक दीपिका नारायण भारद्वाज ने कहा कि हनी ट्रैप गिरोह अब वरिष्ठ नागरिकों को अपना निशाना बना रहे हैं। डरने की बजाय परिवार ने शिकायत दर्ज कराई और परिवार ने लड़ने और शिकायत करने का फैसला किया, हमने पूरा समर्थन दिया। इस मामले में पीड़ितों के वकील अंकित गुप्ता ने कहा कि कुछ वकीलों द्वारा झूठे बलात्कार के मामले दर्ज कराकर जबरन वसूली करने से वकालत जैसे पवित्र पेशे को कलंकित कर रहे हैं।

—————–

 

Leave a Comment