रामलीला कमेटी का आरोप, सूचित करने के बाद भी पुलिस ने नहीं किए सुरक्षा प्रबंध
चंडीगढ़, 2 अक्टूबर। ट्राई-सिटी के सैक्टर-30 की आरबीआई कॉलोनी में शरारती तत्वों ने शर्मनाक करतूत की। उन्होंने कॉलोनी के साथ लगते ग्राउंड में खड़े रावण के पुतले को बुधवार देर रात आग लगा दी और फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक यहां अश्विनी बाल ड्रैमाटिक क्लब ने मंगलवार को रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले खड़े कराए थे। क्लब के महासचिव आदित्य शर्मा के मुताबिक बुधवार देर रात जब पास में ही रामलीला मंचन हो रहा था, तभी सूचना मिली कि रावण के पुतले में आग लगा दी गई। मौके पर पहुंचने तक पुतला पूरी तरह जल चुका था। पुतले और टेंट पर लाखों रुपये खर्च हुए थे। लोगों ने उनको बताया कि हैलमेट लगाए बाइक दो सवार लोगों ने पुतले में आग लगाई।
उन्होंने रोष जताया कि पुलिस को सुरक्षा के लिए पहले ही सूचित किया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे पूरा दशहरा आयोजन प्रभावित हो गया। इलाका कौंसलर व डिप्टी मेयर तरुणा मेहता भी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस का दावा है कि आरोपियों की तलाश जारी है।
———–