भारत में कदम रखने को तैयार Starlink, अब हर कोने तक पहुंचेगा तेज इंटरनेट

Starlink
Starlink

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

भारत में एलन मस्क की सैटेलाइट-आधारित इंटरनेट सेवा Starlink के लॉन्च को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय संचार और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घोषणा की है कि Starlink को देश में संचालन की मंजूरी (Operational Clearance) जल्द मिलने वाली है। उन्होंने बताया कि दूरसंचार विभाग (DoT) ने कंपनी को पहले ही Letter of Intent (LOI) जारी कर दिया है।

सिंधिया ने बताया कि अब इस प्रोजेक्ट को Indian National Space Promotion and Authorization Centre (IN-SPACe) से अंतिम मंजूरी मिलना बाकी है। उन्होंने कहा कि “वर्तमान में दो कंपनियां – OneWeb और Reliance Jio – को सैटेलाइट कनेक्टिविटी के लिए लाइसेंस मिल चुका है। Starlink के लिए प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और इसे जल्द ही लाइसेंस मिलने की उम्मीद है।”

टेस्टिंग की मंजूरी और स्पेक्ट्रम नीति तैयार

OneWeb और Reliance को शुरुआती टेस्टिंग के लिए सीमित स्पेक्ट्रम एक्सेस की मंजूरी दी जा चुकी है। सिंधिया ने बताया कि Starlink भी लाइसेंस मिलने के बाद इसी प्रक्रिया से गुजरेगा। इसके बाद भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) कमर्शियल रोलआउट के लिए स्पेक्ट्रम आवंटन की नीति तय करेगा।

भारत में सस्ता इंटरनेट प्लान लाने की तैयारी

रिपोर्ट्स के अनुसार, SpaceX भारत में शुरुआती प्रमोशनल ऑफर के तहत अपनी सेवा को 10 डॉलर (लगभग ₹840) प्रति माह की कीमत पर लॉन्च कर सकता है। यह असीमित डेटा वाला प्लान होगा, जिससे Starlink को भारत में बाजार में शुरुआती बढ़त मिल सकती है।

क्या है Starl ink?

Starlink एक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस है जो 100 से अधिक देशों में सक्रिय है। इसका उद्देश्य उन दूरस्थ इलाकों तक तेज़ इंटरनेट पहुंचाना है जहां पारंपरिक ब्रॉडबैंड ढांचा मौजूद नहीं है। यह सेवा किसी भी ऐसे स्थान पर काम करती है जहां से आसमान का स्पष्ट दृश्य दिखाई देता हो।