एलन मस्क की कंपनी में नौकरी का सुनहरा मौका भारत में खुली नई वैकेंसी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

स्पेसएक्स (SpaceX) की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी स्टारलिंक (Starlink) ने भारत में हायरिंग शुरू कर दी है। कंपनी फिलहाल फाइनेंस और अकाउंटिंग से जुड़े पदों के लिए भर्ती कर रही है, जिनमें पेमेंट्स मैनेजर, अकाउंटिंग मैनेजर, सीनियर ट्रेजरी एनालिस्ट और टैक्स मैनेजर शामिल हैं। ये सभी पद बेंगलुरु स्थित ऑफिस के लिए हैं। कंपनी ने साफ किया है कि केवल वैध वर्क परमिट वाले भारतीय उम्मीदवारों पर ही विचार किया जाएगा और रिमोट या हाइब्रिड काम का विकल्प उपलब्ध नहीं होगा।

2026 तक शुरू हो सकती है सर्विस

स्टारलिंक का लक्ष्य भारत में 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत तक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च करने का है। कंपनी इस समय ग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टॉलेशन और सरकार द्वारा निर्धारित सिक्योरिटी ट्रायल्स पूरा करने में जुटी है।

मुंबई में शुरू हुआ डेमो और निरीक्षण

इस हफ्ते स्टारलिंक ने मुंबई में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सामने अपनी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस का डेमो शुरू किया। यह कदम कमर्शियल लॉन्च से पहले का एक अहम चरण है, जहां एजेंसियां कंपनी की सुरक्षा और वैध इंटरसेप्शन प्रणाली की जांच कर रही हैं। स्पेसएक्स ने मुंबई में तीन ग्राउंड स्टेशन तैयार किए हैं और चेन्नई व नोएडा में गेटवे स्टेशन की अनुमति मांगी है। भविष्य में कंपनी 9 से 10 गेटवे तक विस्तार की योजना बना रही है।

जियो और वनवेब से होगा मुकाबला

लॉन्च के बाद स्टारलिंक का मुकाबला जियो सैटेलाइट और यूटेलसैट वनवेब से होगा, जिन्हें पहले ही रेग्युलेटरी मंजूरी मिल चुकी है। हालांकि, इन कंपनियों को भी स्पेक्ट्रम अलॉटमेंट का इंतजार है।

Leave a Comment