बिजली निगम के कर्मचारियों ने दिया एसडीओ के विरोध में धरना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

 

हांसी,, 25 अगस्त- –रेलवे रोड स्थित बिजली निगम के शहरी कार्यालय में कर्मचारियों ने एसडीओ के विरोध में धरना शुरु किया। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक धरना जारी रहेगा। धरने की अध्यक्षता सिटी सब यूनिट प्रधान राजेंद्र कथूरिया ने की। मंच संचालन शहरी सब यूनिट सचिव मदनलाल ने किया।
यूनिट सचिव शिवेंद्र सैनी ने स्पष्ट किया कि जब तक कर्मचारियों की वैध मांगों का समाधान नहीं होता। तब तक यह धरना जारी रहेगा। यूनिट प्रधान विकास नेहरा ने कहा कि शहरी उपमंडल अधिकारी लगातार कर्मचारियों को प्रताड़ित कर रहे हैं। उनकी समस्याओं का समाधान करने से बच रहे हैं। जबकि एक्सईएन को बार-बार पत्र भेजकर स्पष्ट आदेश दिए गए हैं कि यूनियन पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं का समाधान किया जाए। एसडीओ आदेशों की लगातार अनदेखी कर रहे हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि एलएल वन चार्जिंग के मामलों को अनदेखा किया जा रहा है और विभाग में एसडीओ के खिलाफ लंबित शिकायत में यह आरोप शामिल है कि उन्होंने विभागीय सामान को कबाड़ी को बेचा व सोलर फाइल पास करने के लिए जेई के साथ मिलकर पैसे लेते है। कर्मचारी नेताओं ने चेतावनी दी कि धरने के दौरान यदि बिजली आपूर्ति में किसी प्रकार की बाधा आती है तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शहरी उपमंडल अधिकारी की होगी। धरने में नारनौंद प्रधान जयप्रकाश सोनी, सचिव सत्यवान शर्मा, मुंढाल से शमशेर सिंह, सिसाय से प्रधान सतीश लोहान, उमरा प्रधान सुरेंद्र सिंह, सब अर्बन प्रधान सुरेश बिसला, सचिव नवीन सिंह अहलूवालिया उपस्थित रहे।

Leave a Comment

डॉ. बलबीर सिंह ने कपूरथला और अमृतसर में ‘ड्रग्स का उपयोग करने वाली महिलाओं के लिए वन स्टॉप इंटीग्रेटेड प्रोग्राम’ शुरू किया पायलट चरण की सफलता पर सभी जिलों में कार्यक्रम का विस्तार किया जाएगा: स्वास्थ्य मंत्री यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग और पंजाब पुलिस का संयुक्त सहयोग है