पंजाब में बिजली कनेक्शन हुआ आसान, 2600 न्यू कमर्स को मिलेगा मौका: संजीव अरोड़ा

पंजाब में बिजली कनेक्शन हुआ आसान, 2600 न्यू कमर्स को मिलेगा मौका: संजीव अरोड़ा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़, 10 नवंबर — पंजाब सरकार ने इज ऑफ सर्विस के मद्देनजर बिजली क्षेत्र में दो बड़े सुधारों की घोषणा की है। इन घोषणाओं से पंजाब वासियों में ख़ुशी की लहर है। उद्योग एवं बिजली मंत्री संजीव अरोड़ा ने बताया कि अब 50 किलोवाट तक लोड वाले घरेलू, कमर्शियल एवं अन्य सभी उपभोक्ताओं को नया कनेक्शन या लोड परिवर्तन के लिए टेस्ट रिपोर्ट जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी। उपभोक्ता केवल ऑनलाइन सैल्फ डिक्लेरेशन देकर कनेक्शन प्राप्त कर सकेंगे। यह सुविधा ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस के तहत एक बड़ा कदम है, जिससे पारदर्शिता और गति दोनों बढ़ेंगी। वहीं, 50 किलोवाट से अधिक लोड वाले उपभोक्ताओं के लिए रिपोर्ट आवश्यक रहेगी, लेकिन उसकी क्रॉस जांच नहीं की जाएगी।

इसके साथ ही, पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) और पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSTCL) में लाइनमैन ट्रेड के 2,600 न्यू कमर्स का चयन पूरा कर लिया गया है। इनमें 2,500 न्यू कमर्स PSPCL और 100 PSTCL में शामिल होंगे। प्रशिक्षण एक वर्ष का होगा, जिसके दौरान ₹7,700 प्रतिमाह वजीफा दिया जाएगा। पिछले वर्ष 1,500 न्यू कमर्स ने यह प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया था।

अरोड़ा ने बताया कि अप्रैल 2022 से अब तक बिजली विभाग में 8,984 नई नियुक्तियाँ की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा, “यह अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम युवाओं को तकनीकी कौशल देकर उन्हें भविष्य के असिस्टेंट लाइनमैन बनने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।”

Leave a Comment