हरियाना/यूटर्न/3दिसंंबर: बावल के वॉर्ड नंबर-2 में रहने वाले एक परिवार को बिजली विभाग ने 78 लाख रुपये का बिल भेजा है। 4 कमरों के घर में रहने वाले मालिक ने बिल देखा तो उनके होश उड़ गए। उनका कहना है कि घर बेचकर भी बिल नहीं चुका सके हैं। बिजली विभाग की लापरवाही ने उन्हें मानसिक परेशानी में डाल दिया है। वाल्मीकि बस्ती में रहने वाले दीपक ने बताया कि वह 6 सदस्यों के साथ 4 कमरों के घर में रहते हैं। पिछले महीने 60 हजार रुपये का बिल भेजा गया था। यह भी बहुत ज्यादा है, क्योंकि उनके घर का बिल हमेशा 500-700 रुपये के बीच आता रहा है। शिकायत की तो बिजली विभाग इसे सही करने के लिए तैयार नहीं हुआ। आखिर में उन्होंने कनेक्शन कटने के डर से लोन लेकर बिजली बिल चुकाया। इस बार विभाग ने दो दिन पूर्व 78,21,095 रुपये का बिल भेज दिया है। यह बिल देखकर वह दंग रह गए।
एसडीओ ने कही ये बात
उन्होंने कहा कि दो दिन की छुट्टी के कारण बिजली विभाग से संपर्क नहीं हो सका। इस बिल को लेकर यदि सुनवाई नहीं हुई तो वे अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। दीपक ने मांग की है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। वहीं, एसडीओ रविंद्र कुमार का कहना है कि इस बिल की जानकारी मिली है। सिस्टम में खराबी और क्लेरिकल मिस्टेक के कारण ऐसा हुआ है। इसे जल्द ठीक करा दिया जाएगा। वहीं बस्ती के लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की इस लापरवाही के चलते उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है।
————–
4 कमरों का घर, बिजली बिल आया 7821095 रुपये, मालिक के उड़े होश, बोला- मकान बेचकर भी नहीं भर पाऊंगा
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
चंडीगढ़ : जिला अदालत में पेंडिंग है एक लाख से ज्यादा केस
Nadeem Ansari
कुरुक्षेत्र में मजदूरीपेशा व्यक्ति का पीट-पीटकर कत्ल
Nadeem Ansari
चंडीगढ़ : जिला अदालत में पेंडिंग है एक लाख से ज्यादा केस
Nadeem Ansari
कुरुक्षेत्र में मजदूरीपेशा व्यक्ति का पीट-पीटकर कत्ल
Nadeem Ansari