Listen to this article
लुधियाना 10 मार्च। बिना किसी लाइसेंस के इलेक्ट्रिक स्कूटी बेचने के चलते डीटीओ की टीम की और से ओला इलेक्ट्रिक टेक्नॉलॉजीज पर जुर्माना लगाया है। इसी के साथ शोरुम को सील कर दिया गया है। दरअसल, उक्त कंपनी की और से बिना किसी लाइसेंस के धड़ल्ले से इलेक्ट्रिक स्कूटरी बेची जा रही थी। इस संबंध में डॉ. कमलजीत सोई की और से शिकायत की गई थी। डॉ. कमलजीत सोई ने बताया कि इस शिकायत के बाद परिवहन विभाग हरकत में आया। जिसके बाद विभाग की और से ओला इलेक्ट्रिक स्टोर पर रेड की गई। डॉ. कमलजीत सोई ने बताया कि कंपनी कोई भी लाइसेंस पेश नहीं कर सकी। जिसके चलते कंपनी के शोरुम को भारी जुर्माना लगाते हुए सील कर दिया गया।