watch-tv

इलेक्टोरल बॉन्ड मामला; लुधियाना की वर्धमान समेत तीन नामी कंपनियों का नाम , SBI ने जारी की लिस्ट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 14 मार्च। इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफि इंडिया) की और से अपनी लिस्ट चुनाव आयोग को सौंप दी है। चुनाव आयोग द्वारा दोनों लिस्टें अपनी साइट पर डालकर सर्वजनिक कर दी गई है। हजारों नामों की इस लिस्ट में लुधियाना की वर्धमान, ट्राइडेंट ग्रुप और एवन साइकिल कंपनी का भी नाम सामने आया है। हैरानी की बात तो यह है कि इस लिस्ट के मुताबिक ज्यादातर चंदा बीजेपी को भेजा गया है। हालांकि इसके अलावा एयरेटल कंपनी, पिरामिल समेत कई कार्पोरेट घरानों के नाम भी सामने आए हैं। अब इस लिस्ट की जांच की जाएगी। लिस्ट के मुताबिक करोड़ों रुपए हर कंपनी द्वारा दिया गया है।

 

60 प्रतिशत चंदा सिर्फ बीजेपी को भेजा

एसबीआई की और से दो लिस्ट जारी की गई हैं। जिसमें एक लिस्ट में पार्टियों के नाम हैं, जबकि दूसरी लिस्ट में चंदा देने वाली कंपनियों के नाम हैं। इस लिस्ट के मुताबिक 50 से 60 प्रतिशत चंदा सिर्फ बीजेपी को दिया गया है। जबकि बाकी का चंदा देश की बाकी पार्टियों को भेजा गया है।

 

50 के करीब ट्रांजेक्शन हुई

जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग द्वारा डाली गई लिस्ट में वर्धमान, एवन और ट्राइडेंट ग्रुप के नाम भी शामिल हैं। जिनकी और से चंदा भेजा गया है। इस लिस्ट के मुताबिक तीनों कंपनियों द्वारा 50 के करीब ट्रांजेक्शन की गई है। जबकि हर ट्रांजेक्टर लाखों रुपए में हैं। यह ट्रांजेक्शन ज्यादातर अप्रैल 2019 के बाद की गई हैं। अब इसकी जांच होगी कि आखिर यह ट्रांजेक्शन किस आधार पर की गई। क्या यह चंदा राजनीतिक कार्यों में इस्तेमाल होना था।

 

सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद सामने आई लिस्ट

जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में रीट डाली गई थी। आरोप थे कि इलेक्टरोल बॉन्ड राजनीतिक पार्टियों कों चुनाव के लिए चंदे के रुप में दिया जा रहा है। जबकि ज्यादातर ट्रांजेक्शन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से हुई थी। जिसके चलते सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की संविधान पीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा ने बैंक को लिस्ट जारी करने को कहा। लेकिन बैंक द्वारा इसके लिए तीन महीने का समय मांगा। लेकिन कोर्ट ने 24 घंटे में लिस्ट जारी करने को कहा और उक्त लिस्ट को चुनाव आयोग को अपने पोर्टल पर डालने के ऑर्डर दिए थे।

Leave a Comment