watch-tv

निपटा चुनाव, बढ़ा जनता का तनाव, पंजाब में बिजली महंगी कर दी जाएगी 16 जून से

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

घरेलू बिल में प्रति यूनिट 10 से 12 पैसे इंडस्ट्रियल में 15 पैसे तक रेट बढ़ाने हैं

लुधियाना 14 जून। लोकसभा चुनाव निपटने के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने महंगाई का झटका धीरे से दिया है। इसी रविवार यानि 16 जून से बिजली की दरों में इजाफा हो जाएगा।
जानकारी के मुताबिक स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के नए टैरिफ चार्ज निर्धारित कर दिए हैं। इसके अनुसार घरेलू के प्रति यूनिट 10 से 12 पैसे और इंडस्ट्रियल के 15 पैसे तक रेट बढ़ाए गए हैं। वहीं ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए बिजली की दर में 15 पैसे बढ़ोतरी की गई है। यह नए आदेश पंजाब में 16 जून से लागू होंगे। यह आदेश एक साल के लिए रहेंगे। इस दौरान सभी कैटेगरी के रेटों में बदलाव किया जाएगा।
गौरतलब है कि पंजाब में हर परिवार को एक महीने 300 यूनिट और दो महीने में 600 यूनिट बिजली फ्री मिलती है। अगर कोई परिवार 600 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च कर लेता है तो उससे पूरा बिल वसूला जाता है। अगर ऐसे हुआ तो उपभोक्ता को बढ़ी दर वाले बिजली बिल का भुगतान करना पड़ेगा। नए रेट के हिसाब हर परिवार को अब 30 से 40 रुपए अतिरिक्त चुकाने होंगे। यहां काबिलेजिक्र है कि फिलहाल पंजाब में बिजली संकट जारी है और जनता इसके चलते रोष जता रही है। भीषण गर्मी के दौरान बिजली संकट के बीच ही इलैक्ट्रिसिटी रेट में इजाफे की जानकारी से लोगों का पारा और चढ़ जाएगा।
———–

Leave a Comment