एक उम्मीदवार को वोट नहीं देने की बात मीटिंग में कही थी हमले में घायल हुए बीजेपी वर्कर ने
करनाल 21 सितंबर। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मतदान का वक्त नजदीक आने के साथ ही तनाव बढ़ने लगा है। यहां इंद्री विधानसभा में बीजेपी के एक वर्कर को सियासी भाषण देना महंगा पड़ गया। दो लोगों ने उन पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया।
जानकारी के मुताबिक जख्मी होने वाले भाजपा कार्यकर्ता राकेश कुमार इंद्री हल्का में सैन समाज के हल्का प्रधान भी है। उनको गंभीर अवस्था में करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पटेहड़ा गांव निवासी राकेश कुमार के मुताबिक भाजपा नेता डॉ. सुनील पंवार और नवजोत कश्यप ने होटल दीवान पैलेस में मीटिंग बुलाई थी। जिसमें उन्होंने भी भाषण दिया था। भाषण के दौरान मैंने इतना ही कहा था कि जिस आदमी ने हमें हराया और पार्टी से गद्दारी की, हम उसे वोट नहीं देंगे। अगले दिन 19 सितंबर को राकेश अपनी दुकान पर गए। तभी गांव के दो युवकों ने उन पर लाठी-डंडों और तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।
पीड़ित का आरोप है कि हमलावर एक नेता के भांजे बताए जा रहे हैं। मौके पर अन्य लोग भी थे, लेकिन किसी ने भी मुधे नहीं बचाया। परिजन ही दुकान पर पहुंच मुझे अस्पताल लेकर गए। वहीं, आरोपियों ने भी पुलिस को गुमराह करने के लिए पुरानी लगी चोटों का मेडिकल कराया है। जिसके बारे में राकेश ने पुलिस को सूचित कर दिया।
————–