अमृतसर 2 नवंबर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को चुनाव होने वाले हैं। ये चुनाव गोल्डन टेंपल परिसर में स्थित तेजा सिंह समुंदरी हॉल में होंगे। अकाली दल इस बार भी हरजिंदर सिंह धामी को ही इस पद के लिए समर्थन देने वाला है, जबकि विरोधी पार्टी से कौन उतरेगा, इसका ऐलान अभी नहीं हुआ। मिली जानकारी के अनुसार आज या सुबह अकाली दल (पुनर सुरजीत) की तरफ से बीबी जागीर कौर का नाम घोषित किया जा सकता है। वहीं, मौजूदा सचिव प्रताप सिंह का मानना है कि कल का चुनाव सर्वसम्मति के साथ भी संभव है। मुख्य सचिव ने संकेत दिया कि मौजूदा अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के नाम पर एकमत से सहमति बन सकती है।
185 में से लगभग 148 सदस्य रहेंगे उपस्थित
प्रताप सिंह ने बताया कि एसजीपीसी में कुल 185 सदस्य हैं। जिनमें से 170 चुने हुए और 15 नोमिनेटेड सदस्य हैं। इनमें से कुछ का निधन हो चुका है या उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। इस बार के चुनावी सत्र में करीब 148 सदस्य उपस्थित रहेंगे, जो अध्यक्ष पद पर सहमति की मुहर लगाएंगे। उन्होंने बताया कि एसजीपीसी हर साल दो प्रमुख अधिवेशन करती है। जिनमें एक अधिकारियों के चुनाव के लिए और दूसरा बजट पास करने के लिए होता है। इस बार का अधिवेशन अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए बुलाया गया है।
—





