watch-tv

भारतीय चुनाव आयोग ने जालंधर के DC सहित 3 अफसरों के किए तबादले, शिकायत के आधार पर लिए बड़ा फैसला 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जालंधर 19 मार्च :  भारतीय चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी के मुताबिक भारत चुनाव आयोग ने एक शिकायत के आधार पर जालंधर के डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल का तबादला करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में जारी पत्र में कहा गया है कि उन्हें उनकी वर्तमान पोस्टिंग से हटाकर दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाए, जो उनका गृह जिला नहीं है। यह भी लिखा गया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि उनकी तैनाती जिले से बाहर कहीं हो जो जालंधर लोकसभा क्षेत्र में न हो। चुनाव आयोग ने जालंधर के नए डिप्टी कमिश्नर की नियुक्ति के लिए 3 अधिकारियों का पैनल मांगा है। इसी तरह रोपड़ रेंज के एडीजीपी जसकरण सिंह और बॉर्डर रेंज के डीआइजी नरेंद्र भार्गव कोडीआइजी नरेंद्र भार्गव को भी हटाने के निर्देश दिए गए हैं। इन दोनों अधिकारियों को मौजूदा जिलों से प्रतिनियुक्त करने और यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है कि नए प्रतिनियुक्त जिले मौजूदा प्रतिनियुक्त जिलों या लोकसभा सीटों के अंतर्गत नहीं आते हैं।

Dc Jalandhar Vishesh

Leave a Comment