चंडीगढ़, 1 सितम्बर:
पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने बताया कि भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने पंजाब के 03-खडूर साहिब संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य अमृतपाल सिंह, जो चल रहे उपराष्ट्रपति चुनाव, 2025 के लिए निर्वाचक मंडल के सदस्य भी हैं, द्वारा मतदान की सुविधा के संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।
अमृतपाल सिंह वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980 के अंतर्गत केंद्रीय कारागार, डिब्रूगढ़, असम में निवारक निरोध में हैं। राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति चुनाव नियम, 1974 के नियम 26 के प्रावधानों के अनुसार, आयोग ने उन्हें डाक मतपत्र जारी करने का निर्देश दिया है।
निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार, निवारक निरोध के तहत मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र केवल मतदान के दिन ही वितरित किए जाने हैं, और चिह्नित डाक मतपत्र युक्त सीलबंद लिफाफा मतगणना शुरू होने से पहले रिटर्निंग अधिकारी के पास पहुंच जाना चाहिए।
तदनुसार, आयोग ने गृह मंत्रालय और असम सरकार के मुख्य सचिव को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि अमृतपाल सिंह द्वारा चिह्नित डाक मतपत्र युक्त सीलबंद लिफाफे को एक विशेष संदेशवाहक द्वारा डिब्रूगढ़, असम से हवाई मार्ग से लाया जाए, ताकि यह मतगणना की निर्धारित तिथि 9 सितंबर 2025 को शाम 6:00 बजे से पहले रिटर्निंग अधिकारी तक पहुंच जाए।
संबंधित प्राधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे इस प्रयोजन के लिए तत्काल व्यवस्था करें तथा आयोग को विवरण से अवगत कराएं।