जगराओं 9 मई। जगराओं की गीता कॉलोनी की गली नंबर एक में ज्योत जलाकर बाजार गई बुजुर्ग महिला के घर में अचानक आग लग गई। घर में आग की लपेटें देख इलाके में अफरा तफरी मच गई। आग इतनी तेजी से फैली कि घर के दो कमरों को राख के ढेर में बदल दिया। घटना की जानकारी मिलते ही घर के मालिक व पार्षद रविंदरपाल राजू कामरेड मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू डालते हुए आग को बुझा दिया। लेकिन तब तक दो कमरों में पड़ा समान राख के ढेर में बदल चुका था। हालाकि इस दौरान बड़ा हादसा होने से बच गया। क्योंकि दूसरे कमरे के बिल्कुल साथ घर की रसोई बनी हुई थी। जहां पर गैस के 2 सिलेंडर भरे हुए थे। वही फायर ब्रिगेड कर्मियों को भी काफी मेहनत करनी पड़ी। क्योंकि गली तंग होने के कारण फायर ब्रिगेड गाडी को बैक कर के गली के अंदर लेकर आना पड़ा। कबाड़ का काम करने वाले जसवीर सिंह उर्फ लक्की ने बताया कि आग के कारण करीब छह लाख का नुकसान हो गया।
घर में बने मंदिर में जलाई थी ज्योत
लोगों के मुताबिक, आग घर में बने मंदिर में जल रही ज्योत से फैली है। जिस ने कुछ ही पलो में भयानक रूप धारण कर लिया। इस दौरान घर पर कोई नही थी। पीड़ित की मां मंदिर में ज्योत जला कर पड़ोसियों के घर किसी काम से चली गई। जिसके बाद ज्योत से भड़की आग ने पहले मंदिर को अपनी चपेट में लेते हुए पूरे कमरे को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। कमरे में पड़ा बैंड अलमारियां एलसीडी आदि समेत पूरा समान जल गया। इस से पहले आग रसोई तक पहुंचती फायर ब्रिगेड की गाडियों ने आग पर काबू पा लिया।