लालडू 24 Jan : पुलिस, सेना व अर्द्ध सैनिक बलों के प्रशिक्षण केंद्र सी–पाइट कैंप, लालडू द्वारा अब सुरक्षा गार्ड की नौकरी के लिए जरुरतमंद युवाओं को आठमाह के नि:शुल्क कोर्स का ऑफर दिया है। सी-पाइट कैंप, लालड़ू के प्रशिक्षण अधिकारी ने बताया कि पंजाब के युवाओं के लिए रोजगार केंद्र सी-पाइट कैंप, लालड़ू में पंजाब के बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है जिनकी आयु 18 से 28 वर्ष के बीच है और जिन्होंने 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की है। लालडू द्वारा आठ सप्ताह का सुरक्षा गार्ड पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है। यह कोर्स पंजाब सरकार द्वारा 10 फरवरी से 20 अप्रैल तक सी-पाइट कैंप, कालझरानी (बठिंडा) में निःशुल्क करवाया जाएगा। जो इच्छुक युवा यह कोर्स करना चाहते हैं, उन्हें जल्द से जल्द सी-पाइट कैंप, लालडू में पंजीकरण कराना होगा। इस पाठ्यक्रम के लिए सीटें सीमित हैं तथा पहले पंजीकरण कराने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए 9803369068 और 9875077512 पर संपर्क किया जा सकता है।
सी–पाइट, लालडू द्वारा जरुरतमंदों को आठ माह के नि:शुल्क सुरक्षा गार्ड कोर्स
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं