watch-tv

आतंकी हमलों का असर, वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अमरनाथ यात्रा भी 29 जून से होनी है शुरु पठानकोट से ही हाई-लेवल सिक्योरिटी

लुधियाना 28 जून। धार्मिक यात्राओं पर भी आतंकी हमलों का असर देखने को मिल रहा है। बीते दिनों जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के बाद वैसे तो वहां अमन का माहौल है, लेकिन माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की तादाद में काफी हद तक कम हो गई।

गौरतलब है कि श्राइन बोर्ड के मुताबिक पहले माता के दर्शन को दरबार में रोजाना औसतन 50 से 55 हजार श्रद्धालु आते थे। अब कुछ दिनों से श्रद्धालुओं की संख्या घटकर 25 से 30 हजार रह गई। रोजाना करीब 25 हजार श्रद्धालु ही माता के दर्शन को पहुंच रहे हैं। अब 29 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू होने जा रही है।

जानकारी के मुताबिक तीर्थ यात्रियों का पहला जत्था शुक्रवार को कश्मीर पहुंचा। ऐसे में यात्रा को लेकर सरकार ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पठानकोट में जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस और अर्ध-सैनिक बल तैनात हैं। पूरे मार्ग पर इस बार सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। ताकि हर एक मूवमेंट पर कड़ी नजर रहे। राज्य सरकार ने माता वैष्णो देवी जाने वाले मार्गों पर सुरक्षा बढ़ोतरी की है। इसके बावजूद लोगों में अभी भी डर बना है।

सरकार और श्राइन बोर्ड की ओर से लगातार अपील की जा  रही है कि माता के दरबार में श्रद्धालु बिना किसी डर के आएं। श्रद्धालु वैष्णो देवी जाने से पहले कटरा पहुंचते हैं। जहां से माता के दरबार तक की 14 किलोमीटर लंबी चढ़ाई शुरू होती है।

जून के शुरु में बढ़े थे श्रद्धालु : बता दें कि जून महीने के पहले सप्ताह तक कटरा और दरबार में श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ गई थी। तब दो दिन के लिए श्राइन बोर्ड को यात्रा पर्ची काउंटर बंद करने पड़े। जबकि अब श्रद्धालुओं की संख्या घटकर आधी रह गई है।

कारोबारी भी चिंतित : कटरा मेन बाजार में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी से कारोबारी-दुकानदार भी चिंतित हैं। वे भी मानते हैं कि आतंकी हमलों के बाद  श्रद्धालु  काफी कम हो गए। खरीदारी के लिए आने वाले लोग भी कम आ रहे हैं। वैसे तो जून माह में छुट्टियां होने के कारण हर साल लाखों श्रद्धालु आते थे।

——–

 

Leave a Comment