दिल्ली-नोएडा समेत 8 सेंटरों पर पहुंची एंफोर्समेंट डिपार्टमेंट की टीमें, स्टूडेंट्स से फीस वसूल सेंटर बंद करने का आरोप
हरियाणा, 24 अप्रैल। गुरुग्राम के सैक्टर 44 स्थित एक नामी कोचिंग सेंटर के मालिक डीके गोयल के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने छापेमारी की है। मनी लॉन्ड्रिंग करने के आरोपों में दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में कुल 8 स्थानों पर एक साथ यह कार्रवाई की गई।
जानकारी के मुताबिक कोचिंग सेंटर के मालिक और प्रमोटरों पर कोचिंग के नाम पर वसूले पैसों को निजी फायदे और अन्य कंपनियों में निवेश करने के गंभीर आरोप हैं। इस संबंध में गुरुग्राम के अभिभावकों की ओर से भी शिकायत दी गई थी, जबकि नोएडा और दिल्ली में भी एफआईआर हो चुकी हैं। जनवरी 2025 में एफआईआईटीजेईई नाम इस कोचिंग के कई सेंटर अचानक बंद होने से बड़ी संख्या में छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया था। अभिभावकों ने आरोप लगाया था कि संस्थान ने पूरे साल की फीस 5-6 लाख रुपए वसूलने के बाद बिना सूचना के सेंटर बंद कर दिए थे।
————