कार्रवाई का डर दिखा कारोबारी से वसूले थे लाखों रुपये
गुरुग्राम 22 फरवरी। यहां थाना सैक्टर-दस की पुलिस ने इन्फोर्समेंट डिपार्टमेंट के फर्जी डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है। यह नौसरबाज ईडी का डर दिखाकर एक कारोबारी से कई लाख रुपये वसूले थे।
जानकारी के मुताबिक इस मामले में थाना सैक्टर दस के इंचार्ज रामबीर ने कार्रवाई की। उनके मुताबिक आरोपी को बिहार के नालंदा से पकड़ा है। उसकी पहचान नालंदा के सैदपुर निवासी 42 वर्षीय रवि राज के रूप में हुई। इस संबंध में सिद्धार्थ चौहान नाम के बिल्डर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। उनका कहना था कि रवि राज ने पीके डेकोरेटर्स मालिकों के कहने पर उससे 25 लाख रुपए वसूल लिए। उसने कई बार ईडी का डायरेक्टर बनकर उसे धमकाया था।
थाना प्रभारी ने बताया कि, सिद्धार्थ चौहान और पीके डेकोरेटर्स का कोई लेनदेन था। इसी मामले में पीके डेकोरेटर्स के मालिक ने रवि राज से संपर्क किया था। आरोपी रवि राज ने डेकोरेटर कंपनी के मालिक को बताया कि उसकी ईडी में जानकारी है वह उनको रुपए दिला देगा।
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी रवि राज ईडी का फर्जी डायरेक्टर बनकर बात करता था। उसके बाद अन्य मोबाइल नंबर से खुद ही डायरेक्टर का पीए बनकर बात करता था। आरोपी रवि राज ने शिकायतकर्ता को ईडी द्वारा केस में फंसाने का डर दिखाकर डेकोरेटर कंपनी को 25 लाख रुपए दिलवा दिए तथा डेकोरेटर कंपनी से कमीशन के रूप में 4 लाख रुपए ले लिए।
जांच अधिकारी मनोज के मुताबिक अभी आरोपी को नालंदा से गुरुग्राम लाया जा रहा है। कोर्ट में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में गहनता से पूछताछ की जाएगी। पूछताछ में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आगे की कार्रवाई की जाएगी।
———–