पंजाब में लोकसभा के मतदान से पहले शनिवार सुबह बटाला के बड़े कांग्रेसी नेताओं के घर छापेमारी हुई। सुबह-सुबह हुई छापेमारी से कांग्रेसियों में हडक़ंप मच गया है। यह छापेमारी ईडी की बताई जा रही है, हालांकि इस संबंध में किसी भी अधिकारी ने जानकारी सांझा नहीं की है कि किस कारण से ईडी ने छापामारी की है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बटाला के मेयर सुखदीप सिंह सुख तेजा, शराब व्यापारी राजिंदर कुमार पप्पू जैतीपुरिया और पप्पू जैतीपुरिया के मैनेजर गोपी उप्पल के घरों पर छापेमारी जारी है। छापेमारी का ब्योरा अभी तक अधिकारी सार्वजनिक नहीं कर रहे है। तलाशी अभियान जारी है। कुल तीन जगहों पर आज सुबह ईडी विभाग की टीमें पहुंची। फिलहाल तीनों जगहों को पुरी तरह से सील करके रखा गया है। घर के किसी भी सदस्य को अंदर या बाहर से अंदर जाने की इजाजत नहीं है। ये रेड किस संबंध में की गई है, इसे लेकर कोई भी जानकारी अभी तक ईडी की तरफ से सांझा नहीं की गई हैं। वहीं ाना जा रहा है कि लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेसी नेताओं व शराब के ठेकेदारों पर ईडी शिकंजा कस रही है तांकि चुनाव में पैसा या शराब ना दी जाये। सुबह ईडी की रेड से लुधियाना में भी शराब के ठेकेदारों में दहशत फैल गई व पता चला है कि कई ठेकेदार तो नगर छोड कर हिमाचल में छुट्टिया काटने चले गये है। ऐसी भी सूचना है कि कईयों ने अपने ठिकाने तक बदल दिये है व अपने आफिस की बजाये नजदीकियों के यहां चले गये तांकि उनको ईडी का सामना ना करना पडे। खासकर वह ठकेदार जो आप पार्टी या कांग्रेस से सबंध रखते है।
चुनाव प्रचार के लिये लाई 5.57 करोड़ रुपये जब्त, तीन गिरफतार
पंजाब में चुनावी माहौल चरम पर है। पुलिस और अन्य खुफिया एजेंसियों ने भी कमर कस रखी है। प्रदेश में 24 घंटे में 5.57 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई है। यह नकदी चुनाव प्रचार में इस्तेमाल किए जाने के मकसद से ले जाई जा रही थी। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात बठिंडा पुलिस ने थाना संगत क्षेत्र में एक बस को रोककर तालाशी ली, तो बस सवार एक व्यक्ति से 1.20 करोड़ रुपये बरामद किए गए। पुलिस ने जब नकदी से जुड़े कागजात मांगे तो आरोपी वह नहीं दिखा सका। आरोपी को हिरासत में लेने के साथ ही पुलिस ने नकदी को आयकर विभाग को सौंप दिया है। वहीं, शुक्रवार को मोहाली के नयागांव में पुलिस ने 1.41 करोड़ और जीरकपुर में रेड कर एक जगह से 2.96 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की। मोहाली के नयागांव में जब एक कैश वैन को रोककर उसकी तालाशी ली और कैश वैन चालक को नकदी के दस्तावेज पेश करने के लिए कहा गया तो वह नहीं दे सका। पुलिस ने कैश वैन से एक करोड़ 40 लाख 96 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। पुलिस ने कैश वैन से बरामद नकदी को इनकम टैक्स अधिकारियों को सौंपकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। मोहाली पुलिस को शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि कहीं पर नकदी लाकर रखी गई है, जोकि चुनाव प्रचार में इस्तेमाल होगी। पुलिस ने रेड कर जीरकपुर में एक जगह से 2.96 करोड़ रुपये नकदी बरामद की। तीनों ही जगह पर आरोपी नकदी से जुड़े कागजात नहीं दिखा पाए, जिस पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफतार कर आगे कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
—————
कांग्रेसी नेता व शराब ठेकेदार के सहयोगियों पर ईडी की दब्शि
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं