पूर्व अकाली विधायक मल्होत्रा का नाम दिल्ली के कथित शराब घोटाले में जुड़ने से हुए चर्चित
फरीदकोट 16 जुलाई। शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा के फरीदकोट शहर स्थित आवास के अलावा जीरा वाली शराब फैक्ट्री पर ईडी की रेड हुई। एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट यानि ईडी की आठ टीमों ने मिलकर यह रेड की। ये टीमें सोमवार को सुबह छह बजे ही उनके ठिकानों पर पहुंच गई थीं।
यहां गौरतलब है कि दिल्ली में आप सरकार के कथित शराब घोटाले में पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा का नाम पहली
बार सामने आया था। जिसके बाद से ही ईडी लगातार पंजाब और दूसरे राज्यों में फैले मल्होत्रा के शराब व अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर जांच कर रही है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ईडी के अधिकारी फरीदकोट मल्होत्रा के आवास पर बार-बार आखिर क्यों आ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक फरीदकोट शहर में स्थित आवास पर पूर्व विधायक मलहोत्रा कभी-कभार थोड़े समय के लिए ही आते हैं। उनके आवास पर एक-दो कर्मचारियों के अलावा कोई नहीं रहता है, वह तो खुद दिल्ली में ही रहते हैं। कुछ महीने पहले दिल्ली स्थित उनके आवास के सामने फायरिंग की घटना भी हुई थी। जबकि फरीदकोट व कोटकपूरा में उनके शराब ठेकों पर भी हमले होने के साथ उनमें आग लगा दी गई थी। इसके अलावा मल्होत्रा की बठिंडा स्थित शराब फैक्ट्री में भी आग लग चुकी है। सभी मामलों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। जीरा कस्बे के पास स्थित उनकी शराब फैक्ट्री को किसानों-गांववालों के लंबे संघर्ष के बाद सरकार ने बंद करा दिया था।
मल्होत्रा का सियासी-रसूख भी रहा : काबिलेजिक्र है कि दीप मल्होत्रा दिल्ली और पंजाब के बड़े शराब कारोबारियों में शामिल रहे हैं। उनका पुश्तैनी घर फरीदकोट में ही है। मल्होत्रा साल 2012 में फरीदकोट से शिरोमणि अकाली दल-बादल के टिकट पर चुनाव जीत विधायक बने थे। हालांकि इसके बाद उन्हें टिकट नहीं मिली थी। माना जाता है कि जब पंजाब में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह थे, तब पौंटी चड्ढा का शराब कारोबार पर कब्जा था। इसे तोड़ने के लिए ही बाद में तत्कालीन डिप्टी सीएम सुखबीर बादल दीप मल्होत्रा को वापस पंजाब लेकर आए थे।
————–