खन्ना में कांग्रेसी नेता राजदीप के घर ईडी की रेड

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आशु के साथ जुड़े टेंडर घोटाले का मामला !

करन वर्मा

खन्ना 4 सितंबर। यहां तहसील खन्ना में लगते गांव इकोलाही में बुधवार तड़के कांग्रेसी नेता राजदीप सिंह के घर ईडी की रेड हो गई। पुलिस-अन्य सूत्रों से सिर्फ इतना पता चला कि यह रेड पंजाब में पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए फूड सप्लाई महकमे के टेंडर घोटाले को लेकर ही हुई है। कांग्रेसी नेता राजदीप सूबे के पूर्व मंत्री और भूतपूर्व मुख्यमंत्री के पोते गुरकीरत सिंह कोटली का नजदीकी माना जाता है।

जानकारी के मुताबिक जालंधर से ईडी की टीम सुबह 4 बजे गांव इकोलाही में राजदीप आढ़ती के घर पहुंची। कई घंटे तक यह टीम वहां जांच करती रही। गौरतलब है कि एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी खन्ना में है। कांग्रेसी नेता राजदीप सिंह की आढ़त की दुकान भी वहीं पर है। घर पर जमा तलाशी के बाद ईडी की टीम ने राजदीप की आढ़त पर पहुंचकर वहां भी जमा-तलाशी ली।

लुधियाना भी आ सकती है ईडी टीम !

सूत्रों के मुताबिक है कि यह जांच सूबे के पूर्व मंत्री भरत भूषण आशु के कार्यकाल में हुए टेंडर घोटाले को लेकर ही है। इस मामले में ईडी पहले ही आशु को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। बताया जा रहा है कि अब ईडी आशु के करीबियों से भी क्रमवार पूछताछ के लिए एक्शन-मोड में आ चुकी है। इसी क्रम में अब ईडी की टीम किसी भी समय लुधियाना में भी आशु के कुछ करीबियों के यहां रेड कर सकती है। कहा जाता है कि महानगर में कई लोगों को इस बाबत पहले समन भी जारी हुए थे।

कोटली  हाथ जोड़कर बोले, माफी चाहते हैं

अपने करीबी राजदीप सिंह के घर और कारोबार के ठिकानों पर रेड के बाद पूर्व मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली ने कोई टिप्पणी नहीं की। एक अन्य मुद्दे पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दोनों हाथ जोड़कर पूर्व मंत्री कोटली बोले कि रेड का प्रेस कांफ्रेंस से कोई संबंध नहीं है। माफी चाहते हैं इस बारे और कोई बात नहीं करेंगे।

—————

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 171वें दिन पंजाब पुलिस ने 452 जगहों पर छापेमारी की; 151 ड्रग तस्कर पकड़े गए * ऑपरेशन में 111 एफआईआर दर्ज, 1.5 किलोग्राम हेरोइन और 29 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद* ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 84 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

पंजाब के खाद्य पदार्थों को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्वामित्व वाले ब्रांड पंजाब मार्ट के विकास पर जोर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने भोजन के अधिकार के तहत गुणवत्तापूर्ण भोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए मंत्री ने पंजाब राज्य खाद्य आयोग की पहल की समीक्षा की चंडीगढ़ मुख्यालय स्तर पर वॉर रूम बनाने का सुझाव

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 171वें दिन पंजाब पुलिस ने 452 जगहों पर छापेमारी की; 151 ड्रग तस्कर पकड़े गए * ऑपरेशन में 111 एफआईआर दर्ज, 1.5 किलोग्राम हेरोइन और 29 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद* ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 84 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

पंजाब के खाद्य पदार्थों को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्वामित्व वाले ब्रांड पंजाब मार्ट के विकास पर जोर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने भोजन के अधिकार के तहत गुणवत्तापूर्ण भोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए मंत्री ने पंजाब राज्य खाद्य आयोग की पहल की समीक्षा की चंडीगढ़ मुख्यालय स्तर पर वॉर रूम बनाने का सुझाव