फगवाड़ा 16 नबम्बर — प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के गंभीर उल्लंघन के आरोपों को लेकर फगवाड़ा में बड़ी कार्रवाई की है। जालंधर जोनल ऑफिस की टीम ने 14 नवंबर 2025 को फगवाड़ा स्थित ओपल इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन (OEC) से जुड़े चार ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया।
ईडी की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि फर्म ने सीरिया, ईरान, तुर्की और कोलंबिया सहित कई देशों को इंजीनियरिंग सामान का निर्यात किया, लेकिन इन सौदों का भुगतान FEMA और RBI के नियमों के अनुरूप नहीं हुआ। भुगतान कथित तौर पर थर्ड पार्टी के जरिए किया गया और रकम सीधे निजी खातों में ली गई। न तो किसी प्रकार का ट्राइ-पार्टी एग्रीमेंट उपलब्ध था और न ही कोई एडजस्टमेंट एंट्री से जुड़े दस्तावेज मिले।
जांच में यह भी उजागर हुआ कि फर्म ने निर्यात भुगतान को वैध दिखाने के लिए फर्जी कस्टम ईमेल आईडी का उपयोग किया। कुछ लेनदेन भारत और विदेश दोनों जगह कैश में निपटाए जाने के भी सबूत मिले हैं।
छापेमारी के दौरान ईडी ने 22 लाख रुपये की नकदी, कई आपत्तिजनक दस्तावेज और महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक सबूत जब्त किए हैं। एजेंसी के अनुसार, जांच जारी है और आने वाले दिनों में कई अहम खुलासे होने की संभावना है।





