पंजाब में 2 मार्च को होंगे तीन नगर परिषदों के चुनाव, EC ने जारी किया शेड्यूल, 17 फरवरी से नामांकन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़ 20 फरवरी। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की सख्ती के बाद पंजाब राज्य चुनाव आयोग ने तरनतारन, डेरा बाबा नानक और तलवाड़ा नगर परिषद के चुनाव 2 मार्च को करवाने का फैसला लिया है। चुनाव के तुरंत बाद मतगणना की जाएगी। इस संबंध में राज्य चुनाव आयुक्त राज कमल चौधरी ने आदेश जारी कर दिए हैं। तीनों ही जगहों पर निष्पक्ष चुनाव करवाने की जिम्मेदारी जिला चुनाव अधिकारियों की होगी। चुनाव प्रक्रिया पर कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। इसके अलावा पुलिस की ओर से भी कड़े इंतजाम किए जाएंगे।

17 फरवरी से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया
आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम संबंधी अधिसूचना सोमवार को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2025 से 20 फरवरी 2025 (दोनों दिन शामिल) तक होगी। इन तीनों नगर परिषदों के संबंधित राजस्व अधिकार क्षेत्रों में अधिसूचना जारी होने की तिथि से आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी। वहीं, चुनाव संबंधी वोटर सूचियां तैयार करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। शनिवार को ही वोटर सूचियों की अंतिम प्रकाशना की गई ।

Leave a Comment