शरमन जी वाटिका ग्रुप से जमीनी मामले में करोड़ों की ठगी करने का मामला
लुधियाना 6 नवंबर। शरमन जी वाटिका ग्रुप के मालिक करण अरोड़ा से जमीनी मामले में करोड़ों की ठगी करने के मामले में ईस्टमैन रियल एस्टेट के डायरेक्टर उत्सव सिंघल, परिवार व प्रॉपर्टी डीलर को अदालत से राहत नहीं मिल सकी है। उनकी और से अदालत में याचिका दायर की गई थी। जिस पर सुनवाई के बाद अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 20 नवंबर तय की है। बता दें कि ईस्टमैन रियल एस्टेट के डायरेक्टर उत्सव सिंघल द्वारा परिवार और ईसेवाल के करमजीत सिंह व परमजीत सिंह के साथ मिलकर शरमन जी वाटिका ग्रुप के मालिक करण अरोड़ा के साथ जमीन के लेनदेन में करोड़ों रुपए की ठगी मार ली थी। जिसके चलते करण अरोड़ा की और से इसकी शिकायत पुलिस को दी थी। जिसके बाद थाना दाखा की पुलिस ने सभी आरोपियों समेत कुछ अज्ञात लोगों पर ठगी का मामला दर्ज किया था। जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। इस मामले में कई आरोपियों द्वारा अपनी जमानत के लिए अदालत में याचिका दायर की हुई है।
ईगो के चक्कर में करोड़ों रुपए कर रहे खर्च
लोगों में चर्चा है कि लोग आपसी ईगो में आकर अदालतों में तो करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं। लेकिन यह नहीं कि आपस में बैठकर समझौता कर लिया जाए। जिससे उनकी खुद की इज्जत भी बचती और उनकी साख का भी बचाव हो जाता। ऐसे मामलों में वह एक दूसरे की साख पर धब्बे लगाते नजर आ रहे हैं।