पूर्व की सरकारों ने ओबीसी मेहनतकश वर्ग के साथ केवल धोखा किया: कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा
महाराजा गुरु दक्ष प्रजापति जयंती के राज्यस्तरीय समारोह के संयोजक रणबीर गंगवा ने उठाई कई मांग
चंडीगढ़,13 जुलाई- भिवानी में सन्त महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के अन्तर्गत मनाये गए महाराजा गुरु दक्ष प्रजापति जयंती के राज्यस्तरीय समारोह के संयोजक एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा आज का दिन प्रजापति समाज के लिए बड़ा दिन है। उन्होंने अपने सम्बोधन के दौरान मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के समक्ष प्रजापति समाज से जुड़ी कई मांगे भी रखी।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोकनिर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रजापति समाज मेहनतकश समाज है, यह मोस्ट बैकवर्ड के अंदर आता है। पूर्व की सरकारों के अंदर इस समाज के साथ बहुत अन्याय हुआ है, लेकिन बीजेपी सरकार ने ना सिर्फ इस समाज को सम्मान दिया, साथ ही हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ने का काम किया है। पूर्व की सरकारों ने ओबीसी मेहनतकश वर्ग के साथ केवल धोखा किया था, उस समय इस समाज के पास ना तो ज्यादा पॉलिटिकल पॉवर होती थी और ना ही उनके पास पैसा होता था, इसलिए हमारे बच्चे सरकारी नौकरी के योग्य होते हुए भी उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जाता था। लेकिन वर्तमान सरकार ने जहां बिना पर्ची, खर्ची इस समाज के युवाओं को सम्मान देने का काम किया, बल्कि बैकलॉग को भरने की दिशा में भी काम किया।
कैबिनेट मंत्री श्री गंगवा ने कहा कि महाराजा गुरु दक्ष प्रजापति जयंती के राज्यस्तरीय समारोह के निमंत्रण के लिए उन्हें 22 जिलों में जाने का मौका मिला। लोगों ने इतनी भागीदारी दिखाई, इसके लिए वो आभारी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बैकवर्ड समाज की क्रीमिलेयर बढ़ाने की मांग को पूरा किया है। मंच से कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने प्रजापति समाज को रोहतक के सेक्टर में हरियाणा सरकार की पॉलिसी के अनुसार 1 हज़ार गज का प्लाट देने की मांग के अलावा, फतेहाबाद में दी गयी आधा एकड़ जमीन के कलेक्टर रेट से सम्बंधित मांग के अलावा अलग अलग एरिया से जुड़ी एक दर्जन के करीब मांगे रखी। उन्होंने क्लास वन और क्लास टू की नौकरियों में भी ओबीसी के लिये केंद्र सरकार की तर्ज पर कोटा बढ़ाने की मांग रखी। श्री गंगवा ने कहा प्रदेश के वैसे तो सरकार माटी कला बोर्ड के माध्यम से इस समाज के लिए कार्य कर रही हैं, लेकिन इसे और सदृढ़ करते हुए इसके लिए विशेष बजट रखा जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाओं को बनाया जाये, जिससे इस समाज और युवाओं को रोजगार मिल सके तथा इनका उत्थान हो सके। उन्होंने प्रदेश सरकार का आभार जताया कि महाराजा गुरु दक्ष प्रजापति जयंती को राज्य स्तर पर मनाया गया।