लोग रहे खौफजदा, भूकंप की तीव्रता 4.4 आंकी गई
हरियाणा, 10 जुलाई। सूबे के कई जिलों में वीरवार सुबह भूकंप के दो बार जोरदार झटकों से लोग खौफजदा हो गए। झज्जर, बहादुरगढ़, रोहतक, हिसार और भिवानी प्रभावित क्षेत्र रहे।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, झज्जर में सुबह 9.07 बजे भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया। जिसके बाद 9.10 बजे एक और हल्का झटका आया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई। इसका केंद्र झज्जर से 10 किलोमीटर उत्तर में 10 किमी की गहराई पर था। झज्जर में भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों और कार्यालयों से बाहर निकल आए।
स्थानीय निवासियों के मुताबिक सुबह अचानक बिस्तर हिलने लगे और दो मिनट बाद फिर से हल्का झटका लगा। हालांकि, अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। झज्जर से सटे बहादुरगढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे के आसपास झटके लगने से लोग सड़कों पर निकल आए। वहीं, प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। भिवानी जिले में भी भूकंप का एक झटका महसूस किया गया। एनसीएस ने पुष्टि की कि भिवानी में भी भूकंप के हल्के झटके दर्ज किए गए, लेकिन इसकी तीव्रता और केंद्र के बारे में अभी और जानकारी जुटाई जा रही है।
———–