न्यू दाना मंडी में दिनदहाड़े घर के बाहर से ई-रिक्शा चोरी, एक हफ्ते में हुई तीसरी वारदात

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मिलन
लुधियाना 4 अप्रैल। लुधियाना महानगर के थाना सलेम टाबरी के अधीन आते न्यू दाना मंडी इलाके में चोरी की घटनाएं अब दिनदहाड़े भी होने लगी हैं। ताज़ा मामला शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे का है, जब एक व्यक्ति का ई-रिक्शा उसके घर के बाहर से ही चोरी हो गया। पीड़ित जतिंदर ने बताया कि उन्होंने सुबह 10-11 बजे अपना ई-रिक्शा हमेशा की तरह घर के बाहर खड़ा किया और परिवार के साथ किसी जरूरी काम से कही बाहर चले गए पर जब वह वापस लौटे, तो देखा कि उनका रिक्शा गायब था। आस-पास के लोगों से पूछताछ करने और सीसीटीवी कैमरे देखने पर देखा गया कि 12 बजे के करीब एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा ई-रिक्शा से छेड़छाड़ की जा रही थी जिसके बाद वह उसे चोरी करके ले गया । जिसके बाद पीड़ित जतिंदर ने तुरंत इस घटना की शिकायत थाना सलेम टाबरी को दी है।

इलाका निवासियों ने भी जताया रोष
स्थानीय इलाका निवासी इस घटना से डरे हुए हैं और उनका कहना है कि अगर दिन के उजाले में इस तरह की चोरी हो सकती है, तो सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं क्योंकि इलाके में पुलिस गश्त भी न के बराबर है।
इलाके में बीते हफ्ते में तीसरी वारदात
वही मौके पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए इलाका निवासियों ने बताया कि बीते एक हफ्ते में यह चोरी की तीसरी वारदात है क्योंकि इससे पहले दो बार राहगीरों से मोबाईल आदि की छीनाछपटी जैसे वारदाते हो चुकी है।

मामले में जल्द से जल्द की जाएगी बनती कार्यवाही – एसएचओ वहीं थाना सलेम टाबरी के एसएचओ अमृतपाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि फिलहाल यह मामला पहले उनके ध्यान में नहीं था। उन्होंने बताया कि अब यह मामला उनके ध्यान में आ गया है और मामले में जल्द बनती कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment