पंजाब के फगवाड़ा में अपराधियों के हौसले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। शहर में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीती रात अज्ञात हमलावरों ने एक ई-रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना फगवाड़ा में पिछले 16 दिनों में चौथी फायरिंग की वारदात है, जिससे स्थानीय लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।
घर लौटते वक्त घात लगाए बैठे हमलावरों ने किया हमला
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान कुलदीप के रूप में हुई है, जो फगवाड़ा के सुखचैन नगर में अपने परिवार के साथ रहता था। वह ई-रिक्शा चलाने के साथ-साथ डीजे का भी काम करता था। कुलदीप मूल रूप से झारखंड का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि सोमवार रात कुलदीप अपने ई-रिक्शा से घर लौट रहा था। जब वह बाबा गद्दिया क्षेत्र के पास सेवा केंद्र के समीप पहुंचा, तो पहले से ही घात लगाए बैठे हमलावरों ने उस पर गोलियां दाग दीं और मौके से फरार हो गए।
अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ा दम
गंभीर रूप से घायल कुलदीप ने घायल अवस्था में अपनी पत्नी और दोस्तों को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से उसे सिविल अस्पताल फगवाड़ा ले गए। डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी और कॉल डिटेल खंगाल रही
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगाल रही है ताकि हमलावरों तक पहुंचा जा सके। लगातार हो रही फायरिंग की घटनाओं ने शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।





