watch-tv

काला पानी मोर्चा की ‘एक्शन-वॉर्निंग’ के खिलाफ डाइंग इंडस्ट्री को लगातार मिल रहा नैतिक समर्थन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन ने किया ऐलान, हम एकजुट होकर डाइंग इंडस्ट्री के साथ

लुधियाना 2 दिसंबर। प्रदूषित बुड्‌ढे नाले के मुद्दे पर काला पानी मोर्चा ने डाइंग इंडस्ट्री को टारगेट करते संघर्ष का ऐलान कर रखा है।  मोर्चे ने महानगर में अपने मेंबरों को एकजुट कर मंगलवार 3 दिसंबर को ताजपुर रोड और फोकल प्वाइंट में लगे सीईटीपी प्लांट से निकलने वाले ट्रीटेड पानी का रास्ता बंद करने की चेतावनी दी है। दूसरी तरफ इस मुद्दे पर डाइंग इंडस्ट्री को लगातार विभिन्न कारोबारी संगठनों का समर्थन मिल रहा है।

सोमवार को यहां के लुधियाना टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन प्रेसिडेंट भूपिंदर सिंह किंटी ठुकराल ने अहम ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर गारमेंट और निटिंग इंडस्ट्री पूरी मजबूती और एकजुटता के साथ डाइंग इंडस्ट्री के साथ डटकर खड़ी है। उन्होंने चिंता जताई कि अगर डाइंग इंडस्ट्री डिस्टर्ब होगी तो इसका सीधा असर गारमेंट और निटिंग इंडस्ट्री पर भी पड़ेगा। ठुकराल ने कहा कि लिहाजा पंजाब सरकार को पहल के आधार पर इस विवाद का निपटारा करना चाहिए। उन्होंने आगाह किया कि अगर सरकार ने समय रहते समस्या को हल नहीं किया तो डाइंग इंडस्ट्री के साथ ही उससे जुड़ी बाकी इंडस्ट्री भी पंजाब से पलायन करने को मजबूर हो सकती है।ठुकराल ने कहा कि लुधियाना के रंगाई उद्योग ने पर्यावरण जागरूकता फैलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के साथ हाथ मिलाया। शहर में ताजपुर रोड, फोकल प्वाइंट और बहादुरके में 50, 40 और 15 एमएलडी सीईटीपी स्थापित किए। ताकि पानी की बर्बादी कम होने के साथ रसायनों को ट्रीट किया जा सके। ऐसे में डाइंग इंडस्ट्री को ही टारगेट कर उस पर बुड्‌ढे नाले को प्रदूषित करने के इलजाम लगाना साजिश का हिस्सा लगता है।

————

 

 

Leave a Comment