पभात डंपिंग ग्राउंड में धूल फांक रही है लाखों रुपए से खरीदी हुई गोबर गोला तथा फराटा मशीन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर 30 April: नगर कौंसिल जीरकपुर द्वारा लाखों रुपए खर्च कर करीब 6 महीने पहले खरीदी गई गोबर गोला मशीन धूल फांक रही है क्योंकि 6 महीने से इन मशीनों को एक बार भी नहीं चलाया गया। यह मशीन गोबर से लंबे-लंबे डंडे बनाने के काम आती है जो की मृतक शरीर का संस्कार करने में प्रयोग किए जाते हैं और लकड़ी की भारी बचत होती है। यह मशीन पभात क्षेत्र में स्थित डंपिंग ग्राउंड में खड़ी है। इन मशीनों को चलाने के लिए मौके पर तीन ट्राली गोबर की भी व्यवस्था कर ली गई थी जो कि अब सूख चुका है।

 

 

इसके अलावा उसी जगह पर एक फराटा मशीन भी खड़ी खड़ी खराब हो रही है क्योंकि इसे भी पिछले दो महीने से चलाया नहीं जा रहा यह फराटा मशीन पॉलिथीन कचरे को साफ करने के लिए प्रयोग की जाती है। पॉलिथीन को साफ करने के बाद आगे अलग-अलग कंपनियों को बेच दिया जाता है। इस मशीन के न चलने के कारण डंपिंग ग्राउंड में भारी मात्रा में प्लास्टिक कचरा भी पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है।

 

बॉक्स :::

 

फराटा मशीन पर पड़े दो कप कर रहे हैं अधिकारियों का इंतजार :::

 

गोबर गोला मशीन तथा फराटा मशीन ना चलने के कारण अब सही प्रयोग करने की बजाय इनका प्रयोग अन्य कामों के लिए किया जा रहा है।अब फराटा मशीन के ऊपर दो चाय के कप पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं जो कि अधिकारियों का इंतजार कर रहे हैं कि क्या इन मशीनों को चाय पर चर्चा करने के बाद ही चलाया जाएगा? फराटा मशीन के ऊपर एक पानी का कैंपर भी अधिकारियों का इंतजार कर रहा है कि कब अधिकारी इस मशीन को देखने आएंगे और उन्हें ठंडा-ठंडा पानी पिलाकर इन मशीनों को चलाने के लिए उत्सुकता पैदा करेगा। गोबर गोला मशीनों में भी अब गोबर की बजाय विभिन्न प्रकार का कचरा ही भरा हुआ दिखाई दे रहा है।

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित