दशहरा मेला पवेलियन माल के सामने पुडा मैदान में लगाया जाएगा 13 सितंबर से 13 अक्टूबर तक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

श्री रामलीला कमेटी सिविल लाइन की नई कमेटी का गठन कर मेले की तैयारियों पर चर्चा की गई

लुधियाना 19 अगस्त। श्री रामलीला कमेटी सिविल लाइन की एक अहम मीटिंग शिव मन्दिर वृन्दावन रोड पर रखी गई। जो संस्था के प्रधान केआर सीकरी और जनरल सेक्रेटरी सुनील मेहरा की अध्यक्षता में हुई।
इस मीटिंग में सर्वसम्मति से नई टीम का गठन किया गया गया। जिसमें केआर सीकरी संस्था के प्रधान, एमएलए गुरप्रीत गोगी चेयरमैन, विजव दानव संयोजक, सुभाष गुप्ता वाइस चेयरमैन और सुनील मेहरा जनरल सेक्रेटरी चुने गए। इनके अलावा हरीश सग्गड़ वाइस प्रेसिडेंट, एमएस चौहान जनरल सेक्रेटरी, विक्रम आनंद प्रचार प्रभारी, अश्वनी महाजन, प्रवीण शर्मा, पवन शर्मा मेले के इंचार्ज बनाए गए।
जनरल सेक्रेटरी मेहरा ने बताया कि इस बार भी दशहरा मेला पवेलियन माल के सामने पुडा ग्राउंड में 13 सितंबर से 13 अक्टूबर तक लगेगा। सीकरी जी ने कहा कि नई टीम गठित हो चुकी है। अगर और कोई भी इस संस्था के साथ जुड़ना चाहता है, उसका स्वागत है। इस मौके पर संस्था के मैंबर विवेक टंडन, हरीश सग्गड़, राजेश कौड़ा, राजिंदर कुमार, रिंकू तांगड़ी, अशोक सिक्का, लवीश जैन, अशोक गुप्ता, रंजन धीर, अजय गोस्वामी, एडवोकेट अमित गुप्ता, विक्रम आनन्द खुशी आदि मौजूद रहे।
————-

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी

व्यापारियों के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा बिनौला मशीन पर व्यापारियों से ली जाने वाली एकमुश्त फीस 42 हजार रुपए को घटाकर किया 21 हजार रुपए प्रदेश के विकास में योगदान देने वाले व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी सरकार – नायब सिंह सैनी

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी

व्यापारियों के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा बिनौला मशीन पर व्यापारियों से ली जाने वाली एकमुश्त फीस 42 हजार रुपए को घटाकर किया 21 हजार रुपए प्रदेश के विकास में योगदान देने वाले व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी सरकार – नायब सिंह सैनी