watch-tv

दुष्यंत चौटाला ने सीएम सैनी को ‘कटी पतंग’ बता कसा तंज उनको नहीं मिल पा रही कोई सेफ-सीट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पूर्व डिप्टी सीएम ने किया ऐलान, वह उचाना सीट से 5 सितंबर को करेंगे नामांकन, 2 अक्टूबर को रैली

उचाना 1 सितंबर। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने रविवार को जींद के उचाना में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने सीएम नायब सैनी पर जोरदार सियासी-हमला करते हुए उनको कटी पतंग बता दिया।
दुष्यंत ने कहा कि मुख्यमंत्री सैनी को कोई सुरक्षित सीट नहीं मिल रही है। साथ ही कहा कि वह खुद उचाना हल्के से ही चुनाव लड़ेंगे और पांच सितंबर को नामांकन दाखिल करेंगे। जबकि 2 अक्टूबर को उचाना में जजपा की एक बड़ी रैली यहीं पर होगी। फिर तंज कसा कि सीएम सैनी के चुनाव लड़ने को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली सुबह कुछ और बयान देते हैं और शाम को नायब सिंह सैनी कहीं ओर से चुनाव लड़ने की बात करने लगते हैं।
सीएम को टारगेट करते चौटाला ने तंज कसा कि सैनी कभी नारायणगढ़ की ओर देख रहे हैं, कभी लाडवा की तरफ भाग रहे हैं, तो कभी करनाल ना छोड़ने की बात कह रहे हैं। हालात तो यही बता रहे हैं कि उनको कोई सुरक्षित सीट नहीं मिल रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह पर जुबानी हमला बोलते उन्होंने कहा कि 5 सितंबर तक कांग्रेस की लिस्ट नहीं आई तो पूर्व सांसद बृजेंद्र की टिकट कट भी सकती है। टिकट कटवाने में भी इनकी बुआ का बेटा भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा है। उन्होंने कहा कि बीरेंद्र सिंह पहले कह रहे थे दुष्यंत चौटाला भागेगा, फिर कहने लगे कि उचाना हल्के से सभी महिलाएं उम्मीदवार आनी चाहिए। फिर कहने लगे कि ना मैं लडूंगा और ना प्रेमलता लड़ेगी, बेटा बृजेंद्र सिंह चुनाव लड़ेगा।
चौटाला बोले कि कई लोग कहते हैं कि एक सुरक्षित सीट ढूंढ लो। मेरी सुरक्षा कोई करेगा तो उचाना करेगा कोई और नहीं करेगा। उचाना ने मोर्चा संभाल लिया है। पिछली बार 15 दिन मोर्चा संभाला था, प्रदेश में बदलाव ला दिया था। लोग तो आते जाते रहेंगे। छोटे से लालच के लिए वर्षों के याराना गए, अच्छा हुआ मेरे दोस्त कुछ चेहरे पहचान गए। इस शेर के जरिए दुष्यंत ने जजपा छोड़ने वाले विधायकों व अन्य नेताओं पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को उचाना की अनाज मंडी में बड़ी रैली करेंगे। रैली में जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष व लोकसभा सांसद चंद्रशेखर भी शिरकत करेंगे।
———–

Leave a Comment