watch-tv

हरियाणा में मतदान के दौरान सीनियर बीजेपी नेता अनिल विज बोले, अगली भेंट होगी सीएम निवास में

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अंबाला 5 अक्टूबर। हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान प्रक्रिया जारी होने के दौरान यहां सूबे के पूर्व मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान दिया। कांग्रेस में कुमारी सैलजा की तर्ज पर विज ने खुद ‘सीएम-फेस’ के तौर पर प्रोजेक्ट कर दिया।

यहां गौरतलब है कि वचुनाव प्रचार के बीच भी विज खुद को सीनियर बता सीएम पद की दावेदारी कर चुके हैं। अंबाला में मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि अगर पार्टी मुझे चाहेगी तो अगली मुलाकात आपसे मुख्यमंत्री आवास पर होगी। अंबाला कैंट से इस बार पहले से ज्यादा बुरी हार कांग्रेस को मिलेगी।

कांग्रेस ने अंबाला कैंट से अनिल विज के खिलाफ परविंदर परी को उम्मीदवार बनाया। वहीं कांग्रेस से बागी होकर चित्रा सरवारा आजाद लड़ी हैं। विज का मुकाबला चित्रा से ही माना जा रहा है। विज ने चित्रा और उनके कांग्रेस कैंडिडेट पिता के कामकाज को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए। किसानों की नाराजगी की बात को नकारते हुए विज ने कहा कि हरियाणा के अन्नदाता बीजेपी के साथ हैं।

विज हरियाणा भाजपा के वरिष्ठतम नेता है। वह अंबाला कैंट से 8 बार विधानसभा चुनाव लड़कर 6 बार विधायक बन चुके हैं। इस बार वह नौवीं बार अंबाला कैंट से चुनाव मैदान में है। साल 2014 की मोदी लहर में जब BJP ने पहली बार अपने बूते हरियाणा की 90 में से 47 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया था, तब अनिल विज सीएम पद की दौड़ में थे।

————

Leave a Comment