जीरकपुर ,चंडीगढ़, 21 अगस्त।
बरसात के मौसम में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाले कर्मचारियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में पंजाब सफाई मजदूर फेडरेशन, जिला मोहाली (शाखा जीरकपुर) ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए स्थायी समाधान की मांग की थी लेकिन नगर परिषद द्वारा इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया जिसको लेकर डोर टू डोर सफाई सब को में नगर परिषद के खिलाफ सख्त रोष है।
रास्ता कच्चा, बरसात में फंसती हैं रेहड़ियां
फेडरेशन के प्रधान शमशेर ने बताया कि *ढकौली स्थित डीपीएस स्कूल के पास बनाए गए कूड़ा कलेक्शन प्वाइंट तक जाने का रास्ता कच्चा है। बरसात के दिनों में इस रास्ते पर पानी भर जाता है और कीचड़ जमा हो जाता है। ऐसे में डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्टरों की रेहड़ियां अक्सर कीचड़ में फंस जाती हैं, जिससे कूड़ा डंपिंग तक पहुंचाना बेहद कठिन हो जाता है। उन्होंने मांग की कि इस रास्ते को पक्का किया जाए। जब तक स्थायी समाधान नहीं होता, तब तक कूड़े की ट्रॉली को बाहर सड़क पर ही खड़ा करने की व्यवस्था की जाए।
पीने के पानी की नहीं सुविधा
सफाई कर्मियों ने यह भी शिकायत की कि किशनपुरा प्वाइंट पर पीने के पानी की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है।गर्मियों में जब कूड़ा कलेक्ट करने वाले कर्मचारी घंटों मेहनत के बाद यहां पहुंचते हैं, तो उन्हें पीने के लिए पानी तक नहीं मिलता। फेडरेशन ने प्रशासन से पक्का इंतजाम करने की अपील की है, ताकि सफाई कर्मियों को राहत मिल सके। शमशेर सिंह ने कहा कि इन सभी समस्याओं को लेकर नगर परिषद के सेनेटरी इंस्पेक्टर रामगोपाल से कई बार गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन उनके द्वारा हर बार उन्हें आश्वासन ही दिया जा रहा है जबकि उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा अब उन्हें कहा जा रहा है कि पीरमुछल्ला डंपिंग पॉइंट पर कूड़ा गिराया जाए।फेडरेशन के प्रधान ने कहा कि सफाई कर्मी दिन-रात शहर की साफ-सफाई में लगे रहते हैं। ऐसे में प्रशासन का दायित्व बनता है कि उन्हें बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो संगठन आंदोलन करने पर मजबूर होगा।कोट्स
जिन सुविधाओं के बात डोर टू डोर कर्मचारी कर रहे हैं उन्हें वह सारी सुविधाएं बरसाती मौसम खत्म होने के बाद उन्हें प्रदान की जाएगी।
एमी चरणपाल सिंह नगर परिषद जीरकपुर