डेराबस्सी 06 Dec : बेहड़ा गांव में छापेमारी के दौरान एक्साइज विभाग ने अवैध शराब की भट्टी और 10 लीटर लाहन बरामद की है। पुलिस ने एक्साइज विभाग के अधिकारी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर कुलविंदर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बेहड़ा गांव में झाड़ियों में अवैध शराब बनाने की भट्ठी पकड़ी गई, जिसमें 100 लीटर का एक खाली ड्रम, 10 कैन, एक सिलेंडर, 2 पाइप और 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है। इसके अलावा करीब आधा दर्जन लोगों के घरों की भी तलाशी ली गई जिनके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत पुराने मामले दर्ज किए गए हैं।
एएसआई परमजीत सिंह ने बताया कि आबकारी विभाग के अधिकारी की शिकायत पर अवैध शराब बनाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
शराब बनाने की भट्टी के उपकरण के साथ एक्साइज विभाग के अधिकारी और पुलिस टीम।