मामला आयकर विभाग को सौंपा गया-डीएसपी राणा
चरणजीत सिंह चन्न
जगराओं, 20 मार्च :-लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा जारी हिदायतों की पालना करते हुए एसएसपी नवनीत सिंह बैंस के दिशानिर्देश पर चलते पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण पुलिस ने विभिन्न इलाकों में विशेष अभियान चलाया। ग्रामीण पुलिस चौक बस स्टैंड के पास नाकाबंदी कर वाहनों की गंभीरता से जांच की जा रही थी। ग्रामीण पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के तहत पुलिस को गत मंगलवार को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब ट्रैफिक पुलिस और थाना शहर पुलिस की टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक वर्ना कार से लाखों रुपये की नकदी बरामद की। थाना सिटी जगराओं में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी साझा करते हुए डीएसपी मनजीत सिंह राणा ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस प्रभारी कुमार सिंह और थाना सिटी पुलिस प्रभारी सुरिंदर सिंह की पुलिस टीमें मंगलवार को तहसील चौक पर विशेष नाकाबंदी कर जांच कर रही थी तो मोगे की ओर से शाम के लगभग साढ़े चार बज रहे थे पुलिस को एक वर्ना कार आती हुई दिखाई दी, जिसे मौजूद पुलिस कर्मियों ने रुकने का इशारा किया लेकिन कार में सवार लोगों ने कार को तेज गति से भगाया और सीधे बेट रोड की ओर ले गए, जिसके बाद वहां मौजूद पुलिस अधिकारी और कर्मियों ने कार सवारों का पीछा किया। तो कार सवार कुछ ही दूरी पर अपनी कार छोड़कर मौके से भाग गए। पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन बाजार में भीड़ होने के कारण कार सवार मौके से भागने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो पुलिस को कार से भारतीय मुद्रा बरामद हुई।
भारतीय मुद्रा पुलिस थाना सिटी जगराओ में पहुंच कर गिनती की गई तो कुल रकम 40 लाख 25 हजार 850 रुपये निकली। जिसे मालखाना थाने में जमा करा दिया गया और उक्त कार को धारा 102 सीआरपीसी के तहत बंद कर दिया गया। डीएसपी राणा ने बताया कि भागे युवकों के नाम जतीश ग्रोवर निवासी माेहल्ला बुद्धवास वाल फिरोजपुर, योगेश कुमार निवासी वार्ड नंबर 8 रामदास नगर फिरोजपुर और रोहित सेठी निवासी फिरोजपुर हैं। डीएसपी राणा ने कहा कि पुलिस ने मामले को आगे की जांच आयकर विभाग को सौंप दी है।