खन्ना : घर में निर्माण कार्य के दौरान डेढ़ साल की मासूम बच्ची पर लोहे का गेट गिरा, मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बच्ची के पिता विदेश में, मां तलाक के बाद मायके में, दादी कर रही थी परवरिश

खन्ना 19 नवंबर। यहां थाना श्री माछीवाड़ा साहिब के एरिया में लगते गांव हयातपुर में दर्दनाक हादसा हो गया। एक घर में निर्माण कार्य के दौरान लोहे का गेट गिरने से डेढ़ साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हुई।

जानकारी के मुताबिक बच्ची बाणी कौर हादसे के वक्त अपने घर के अंदर खेल रही थी। इसी दौरान लोहे का भारी गेट उसके ऊपर गिर गया और वह नीचे दब गई। बच्ची की दादी  गुरदेव कौर के मुताबिक उनका बेटा दर्शन सिंह अमेरिका नौकरी करता है। यहां बच्ची उनके पास रहती थी। उनके घर में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। जिसके चलते दरवाजे खोलकर रखे थे। बच्ची खेलते-खेलते गेट पर चढ़ी तो गेट उसके ऊपर गिर गया। मिस्त्री उसे तुरंत पास के अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। गुरदेव कौर के मुताबिक उनके बेटे का पत्नी से तलाक हो गया था, जो मायके लौट गई। जबकि बच्ची बाणी पिता के पास ही रही, जिसकी परवरिश वह कर रही थीं।

———

 

विदेशी गैंगस्टर हैप्पी जट्ट के ड्रग तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; 25.9 किलोग्राम हेरोइन और पिस्तौल के साथ हेयरड्रेसर गिरफ्तार — आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी जट्ट पर 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं, पंजाब पुलिस उसके प्रत्यर्पण के लिए सक्रियता से प्रयास कर रही है: डीजीपी गौरव यादव — गिरफ्तार आरोपी साजन पिछले दो महीने से ड्रोन से गिराई गई हेरोइन की खेप प्राप्त कर रहा था: एसपी एएनटीएफ गुरप्रीत सिंह