बठिंडा में पकड़ा गया डुप्लीकेट लाहोरी जीरा, 1500 पेटियां बरामद, कंपनी पर केस दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/28 जुलाई: पंजाब के मोहाली में संचालित फूड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की कॉपी कर बठिंडा में लाहौरी जीरा तैयार करने वाली करने वाली कंपनी पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मोहाली की फूड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कानूनी सलाहकार अरुण कुमार ने बठिंडा पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उनकी कंपनी द्वारा तैयार किए जाते लाहोरी जीरे की कॉपी कर कश्मीर हाईजेनिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी गोविंदपुरा द्वारा लाहोरी जीरा सॉफट ड्रिंक का उत्पादन कर रही है और मार्किट में बेचा जा रहा है। थाना कैंट पुलिस ने अरुण कुमार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लाहोरी जीरा के 1500 पेटियां बरामद की और कश्मीर हाईजेनिक प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है।
कश्मीर हाईजेनिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर मामला दर्ज किया गया है और जल्द ही कंपनी के पार्टनर और निदेशक को इस मामले में नामजद किया जाएगा। सूत्रों से पता चला है कि इस कंपनी में अकाली दल के एक पदाधिकारी की भी साझेदारी है।
————–

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 169वें दिन पंजाब पुलिस ने 286 जगहों पर छापेमारी की; 57 ड्रग तस्कर गिरफ्तार अभियान में 42 एफआईआर दर्ज, 461 ग्राम हेरोइन और 31 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 45 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया