बीसीएम स्कूल के किंडरगार्टन में पढ़ने वाले बच्चों के कुछ का आरोप, एसी लगाने को एक्सट्रा-चार्ज वूसले
लुधियाना/यूटर्न/12 जुलाई। महानगर के नामचीन बीसीएम आर्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की शास्त्री नगर शाखा में पढ़ने वाले किंडरगार्टन छात्रों के कुछ पेरेंट्स ने गंभीर आरोप लगाया। जिसके मुताबिक क्लासेज में एयर कंडीशनर लगाने के नाम पर उनको अतिरिक्त शुल्क के लिए सहमति देने का दबाव बनाया जाता है। उनका यह भी आरोप है कि मासूम बच्चों की कक्षाओं में वेंटिलेशन की कमी के चलते उमसभरे मौसम में स्किन एलर्जी जैसी समस्या भी आई। यहां काबिलेजिक्र है कि पहले भी पेरेंट्स ने एक्सट्रा चार्ज वसूलने के विरोध में स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था। किंडरगार्टन के कुछ छात्रों के पेरेंट्स ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि उनसे एयर कंडीशनर के लिए एक्स्ट्रा चार्ज के लिए सहमति देने का दबाव बनाया गया था। उन्होंने रोष जताया कि स्कूल की कई कक्षाओं में पंखों की संख्या भी कम कर दी गई। जिन कक्षा में एसी लगे हैं, वे बंद रहते हैं, क्योंकि हमें इसके लिए भुगतान करना पड़ता है। ऐसे में मासूम बच्चे दम घुटने की शिकायत करते हैं। प्रिंसिपल से इस बारे में शिकायत की गई तो अतिरिक्त भुगतान करने के लिए एक सहमति पत्र थमा दिया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रिंसिपल अनुजा कौशल ने पेरेंट्स के ऐसे सभी आरोपों से खंडन किया। साथ ही दावा किया कि हर क्लास में उचित संख्या में पंखे के साथ वेंटिलेशन बेहतर है। किसी भी पेरेंट्स को अतिरिक्त शुक्ल के लिए अपनी सहमति देने के लिए मजबूर नहीं किया जा रहा। केवल जिन अभिभावकों ने अब तक संपर्क किया है, उन्हें केवल उनकी इच्छा के अनुसार बुनियादी ढांचे के लिए शुल्क वाले सहमति पत्र दिए गए।
————-