गुरदासपुर 10 मई। गुरदासपुर में खेतों में पराली को आग लगाने के कारण फैले धुंए से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पर जा रहे भाई-बहन गिर गए। जिस कारण दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए और उन्हें सीएचसी कलानौर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया। वहीं भाई की हालत गंभीर होने पर उसे अमृतसर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि हादसा आसपास के खेतों में आग लगने के कारण फैले धुएं के कारण तेज रफ्तार बाइक सड़क पर गिर गई। मृतक लड़की की पहचान अर्शप्रीत के रूप में हुई है। वहीं घायल की पहचान सुखदेव के रूप में हुई है। मामले की सूचना मिलने पर गुरदासपुर की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।
बड़ी बहन से मिलने जा रहे थे दोनों
शालेचक निवासी रवनीत कौर ने बताया कि उसकी बहन और भाई मोटरसाइकिल पर उससे मिलने आए थे।जैसे ही वह वापस लौट रहा था तो रास्ते में फैले धुएं के कारण सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया उन्हें एक राहगीर की कॉल से हादसे के बारे में पता चला। वहीं कलानैर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है कि हादसा किस वजह से हुआ।