मोदी सरकार की नीतियों की बदौलत हर वर्ग को मिला लाभ : रणजीत सिं
-भाजपा उम्मीदवार ने किया नलवा क्षेत्र के गांवों का दौरा-
हरियाणा/हिसार(राजेश सलूज) : हिसार लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह ने कहा है कि मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की बदौलत पूरा देश तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का मन बना चुका है। भाजपा सरकार द्वारा लागू की गई कल्याणकारी नीतियों का लाभ हर वर्ग को मिला है और देश की जनता इन नीतियों को लागू रखने के लिए फिर से मोदी सरकार बनाने का संकल्प ले चुुकी है।
रणजीत सिंह बुधवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत नलवा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में सभाएं करके वोटों की अपील कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में पहली बार ऐसी सरकार बनी है, जिसने हर वर्ग के कल्याण को ध्यान में रखकर काम किया है। यही कारण है कि हर वर्ग के हित में कोई न कोईनीति अवश्य बनी है और उस वर्ग को उसका लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने ग्रामीण, गरीब व जरूरतमंद जनता को ध्यान में रखते हुए काम किया है और आज इन वर्गों में तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का चाव है। उन्होंने कहा कि अब तक उन्होंने हिसार लोकसभा क्षेत्र के कई क्षेत्रों का दौरा किया है और हर क्षेत्र में उन्हें भरपूर सहयोग व सम्मान मिला है। उन्होंने जनता से वोटों की अपील करते हुए कहा कि चुनाव जीतने के बाद वे जनता के सहयोग व साथ को सवाया करके लौटाने का प्रयास करेंगे।
भाजपा लोकसभा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि पार्टी उम्मीदवार रणजीत सिंह ने नलवा हलके के न्योली कलां, मात्रश्याम, मिगनीखेड़ा, किरतान, सीसवाला, रावलवास कलां, धीरणवास, रावलवास खुर्द, हिंदवान व आर्यनगर गांवों का दौरा करके वोटों की अपील की। उनके साथ मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष भूपसिंह, अनवेश यादव, संजीव गंगवा, कपूर सिंह बेनीवाल, जोगीराम खुंडिया, संदीप लांबा, सुरेंद्र रोहिल, चेयरमैन अजय गावड़, विजेंद्र बेनीवाल, रामचंद्र गंगवा, चेयरमैन सुरेंद्र, सोनू चारनौंद, राममेहर सैन, राजेश राजलीवाल, सुनील गोरछी, सत्यवान मिंगनीखेड़ा, सरजीत मुकलान, बलवंत बूरा व रविंदर गंगवा सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।