जीरा रोड पर हादसा, फौरन लोग मदद के लिए मौके पर दौड़कर पहुंचे
फिरोजपुर, 5 अप्रैल। यहां कच्चा जीरा रोड स्थित गुरु रामदास पब्लिक स्कूल रामपुरा की स्कूल वैन एक नाले में पलट गई। वैन का चालक कई गांवों के बच्चे लेकर स्कूल जा रहा था। वैन में लगभग 30 बच्चे सवार थे।
जानकारी के मुताबिक शुक्र यह रहा कि सभी बच्चों को हल्की चोट लगीं और बड़ा हादसा टल गया। वैन चालक जग्गा सिंह के मुताबिक उसकी वैन में 30 बच्चे सवार थे। सुबह वह कई गांवों से बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। जैसे ही नाले के पुल के ऊपर पहुंचा तो वैन का चक्का खुल गया। नतीजतन वैन सीधा पुल से नाले में जाकर गिरी। बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया। बच्चों को हल्की चोट लगी हैं। चालक ने कहा कि वह वैन को बहुत धीरे-धीरे चल रहा था, इसलिए काफी हद तक बचाव हो गया।
सीएम मान ने जताई चिंता :
वहीं, इस हादसे पर सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया के जरिए चिंता जताते कहा कि फिरोजपुर में सेम नाले में बच्चों से भरी एक निजी स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का चिंताजनक समाचार मिला। प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची। राहत कार्यों की मैं पल-पल की जानकारी ले रहा हूं। परमात्मा से सभी की कुशलता और सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं।