रघुनंदन पराशर जैतो पंजाब
जैतो,14 अप्रैल : उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने एतवार को कहा कि लुधियाना रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य के कारण , रेल यात्रियों के आने -जाने के लिए तीन प्रवेश द्वार है। पहला मुख्य गेट जो ओल्ड जीटी रोड से स्टेशन पर जाता हैIदूसरा गेट पार्सल ऑफिस (घंटाघर की तरफ से) के पास से है जहां से सभी प्लेटफार्म पर जाया जा सकता है । सिविल लाइन साइड गेट जो गुरु नानक स्टेडियम के पास हैIअधिकतर रेलयात्री आने जाने के लिए जीटी रोड पार्किंग के पास वाले गेट का उपयोग कर रहे हैं।रेल यात्रियों से निवेदन किया जाता है कि वे अधिक से अधिक पार्सल ऑफिस गेट (घंटाघर की तरफ से) और सिविल लाइन साइड गेट का उपयोग करें जिससे समय की बचत के साथ-साथ किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सकता है। इन दोनों गेट पर साधारण टिकट काउंटर सुबह 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक संचालित किये जा रहे है।