watch-tv

मामला कोर्ट में होने के चलते एसटीपी का काम खटाई में जाता दिखाई दे रहा है

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

— सोमवार को सुनवाई के बाद ही स्थिति होगी साफ़

 

जीरकपुर Nov 10 : गांव सनौली में लगने वाले शहर के दूसरे एसटीपी का काम बंद पड़ा है, लोगों के विरोध के बाद यह मामला कोर्ट में चल रहा है और कोर्ट द्वारा काम पर स्टे लगा रखी है। सोमवार को इस मामले में सुनवाई होनी है। उस दिन ही पता चलेगा कि एसटीपी लगेगा या नहीं। ऐसे एसटीपी न लगने से शहर में सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या बरकार है, मामला डेराबस्सी कोर्ट में है और कोर्ट ने गांव सनोली में लगने एसटीपी के काम पर स्टे लगा रखी है। सोमवार को स्थिति साफ होगी की एसटीपी लगना है या नहीं। स्टे लगने से पहले सीवरेज बोर्ड द्वारा एसटीपी के लिए मिली जमीन की चारदीवारी का काम शुरू किया गया था लेकिन अब स्टे लगने के कारण काम बंद है। आसपास की सोसायटियों में रहने वाले लोगों का कहना है कि किशनपुरा-सनौली रोड, गांव गाजीपुर और आसपास के एरिया में काफी संख्या में आबादी रह रही है और नगर परिषद द्वारा रिहायशी एरिया में एसटीपी लगाने की कोशिश की जा रही है। नियम के मुताबिक इसे घनी आबादी वाले एरिया में स्थापित नहीं किया जा सकता क्योकि यह स्वास्थ्य के लिए खतरा हो सकता है। एसटीपी लगने से आसपास की सोसायटियों में रहने वाले बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी होगी। वहीं नगर परिषद के अधिकारियों का कहना है कि मामला कोर्ट में है और वे इसका जवाब कोर्ट में देंगे।

 

बॉक्स

 

पहले एसटीपी गाजीपुर में लगना था

 

गांव सनौली में लगाने वाले ट्रीटमेंट प्लांट को प्रशासन द्वारा पहले गाज़ीपुर गांव से निकलते सुखना नाले के नजदीक लगाया जाना था लेकिन गांव गाजीपुर के लोगों द्वारा इसके विरोध में कोर्ट चले जाले गए थे। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने इस ट्रीटमेंट प्लांट को गाजीपुर से बदलकर सनौली गांव में लगाने की तैयारी शुरू कर दी थी। लोगों ने बताया कि जीरकपुर प्रशासन के पास इस जगह के अलावा भी सैकड़ों एकड़ जमीन पड़ी है जहां पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जा सकता है लेकिन फिर भी प्रशासन के अधिकारियों द्वारा इस ट्रीटमेंट प्लांट को रिहायशी क्षेत्र के बिल्कुल नजदीक लगाया जा रहा है। सिंहपुरा एसटीपी की क्षमता 17 मिलियन लीटर डिस्चार्ज प्रतिदिन की है, जबकि शहर में हर रोज करीब 30 से 40 एमएलडी से ज्यादा सीवरेज निकल रहा है। शहर में आबादी बढ़ने के साथ ही सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या भी बढ़ती जा रही है। कई जगहों पर सीवरेज सड़को पर बह रहा है तो कही जगहों पर सुखना चो में सीवरेज का अनट्रीटेड वॉटर जा रहा है। एसटीपी न लगने पर पॉल्यूशन बोर्ड भी सख्ती बरत रहा है। नगर परिषद पर हर महीने एनवायरमेंट कंपनसेशन के रूप में जुर्माना लगाया जा रहा है।

Leave a Comment