पंजाब में बारिश के असर से बाढ़ में नुकसान का जायजा लिया BSF के अधिकारियो ने हेलीकाप्टर से सर्वे किया उसके बाद जालंधर में बैठक हुई।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

11 सितम्बर- बाढ़ प्रभावित सरहदी जिलों गुरदासपुर, अमृतसर और फिरोजपुर का हवाई दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सीमा से जुड़े इलाकों में हुए नुकसान का जायजा लिया और सुरक्षा हालात की समीक्षा की।एडीजी खंदारे ने मौके पर बीएसएफ अधिकारियों से बातचीत की और पानी में घिरे बॉर्डर पर सुरक्षा तैयारियों को मजबूत रखने पर जोर दिया। उन्होंने बीएसएफ जवानों की सराहना की, जो स्थानीय लोगों और पशुओं को मुफ्त चिकित्सा सुविधा दे रहे हैं तथा प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए तेजी से रेस्क्यू अभियान चला रहे हैं।बाद में जालंधर स्थित बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर मुख्यालय में एडीजी ने सुरक्षा समीक्षा बैठक की। इसमें उन्होंने सीमा पर मौजूदा चुनौतियों और बाढ़ प्रभावित इलाकों में चल रहे राहत और बचाव कार्यों पर विस्तार से चर्चा की।

Leave a Comment